भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-देहरादून वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी, बोले राजधानी को देवभूमि से जोड़ेगी ये ट्रेन

ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली-देहरादून वन्दे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, यह ट्रेन देहरादून से आनंद विहार के बीच चलेगी, इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव तथा अन्य गणमन्य लोग मौजूद रहे।

देश की राजधानी को देवभूमि से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-देहरादून वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सभी लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की बहुत-बहुत बधाई, यह ट्रेन देश के राजधानी को देवभूमि से और तेज गति से जोड़ेगी, उन्होंने कहा कि सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए पूरा जोर दे रही है, उन्होंने कहा कि हम भारत के लोगों ने जिस तरह से अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है तथा जिस तरह से हम गरीबी लड़ रहे हैं उसने पूरी दुनिया का विश्वास जगा दिया है।

दिल्ली-देहरादून देश की 18वीं वंदे भारत ट्रेन

दिल्ली से देहरादून के बीच चलने वाली यह ट्रेन इस वर्ष की पांचवीं तथा देश की 18वीं वंदे भारत ट्रैन है, 8 कोच वाली ये ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी, दिल्ली-देहरादून वंदे भारत ट्रेन दिल्ली देहरादून के बीच 292 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी यह ट्रेन पांच स्टेशनों पर रुकेगी।

क्या होगा टाइम टेबल

दिल्ली-देहरादून वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में बुधवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलेगी, वंदे भारत ट्रेन सुबह सात बजे देहरादून से रवाना होकर 11 बजकर 19 मिनट पर दिल्ली पहुंचगी इस बीच यह ट्रेन हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर तथा मेरठ सहित पांच स्टेशनों पर रुकेगी वहीं वापसी में शाम 5.20 से आनंद विहार से निकलेगी तथा रात 10.20 पर देहरादून पहुंचेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button