भारतदिल्ली

चीनी फंडिंग केस में NewsClick न्यूज के 30 लोकेशन पर पुलिस ने मारे छापे, अभिसार शर्मा, उर्मिलेश समेत 9 पत्रकारों के ख़िलाफ़ UAPA दर्ज, अब किया गिरफ्तार

Chinese funding case : आज सुबह से दिल्ली से एक बड़ी ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही हैं, जिसमे बताया जा रहा हैं कि दिल्ली पुलिस ने आज सुबह चीन से फंडिंग विवाद के चलते एक न्यूज पोर्टल (NewsClick) न्यूज क्लिक से जुड़े 9 पत्रकारों के यहां छापेमारी की हैं, और उनके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी यूएपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के घर पर भी छापेमारी की और इसमें मुंबई पुलिस भी शामिल थी।

चीनी फंडिंग केस में NewsClick न्यूज के 30 लोकेशन पर पुलिस ने मारे छापे, अभिसार शर्मा, उर्मिलेश समेत 9 पत्रकारों के ख़िलाफ़ UAPA दर्ज, अब किया गिरफ्तार
चीनी फंडिंग केस में NewsClick न्यूज के 30 लोकेशन पर पुलिस ने मारे छापे, अभिसार शर्मा, उर्मिलेश समेत 9 पत्रकारों के ख़िलाफ़ UAPA दर्ज, अब किया गिरफ्तार

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने न्यूजक्लिक से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की है, 17 अगस्त को, यसंदरबत पर यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम) की धारा 153ए (दो समूहों के बीच नफरत को बढ़ावा देना) और 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

किन – किन के खिलाफ की गयी कार्रवाई?

ये कार्यवाही न्यूज क्लिक के वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा, उर्मिलेश, एनडीटीवी के पूर्व एमडी अवनिन्दो चक्रवर्ती और छह अन्य पत्रकारों पर की गयी हैं, जिन्हे अब दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। ये छापेमारी दिल्ली पुलिस ने 30 अलग-अलग जगहों पर की है। इसी के पुलिस ने तीस्ता सीतलवाड़ की संपत्ति पर भी छापेमारी की गई है. ये सभी न्यूज पोर्टल न्यूज क्लिक से जुड़े पत्रकार हैं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, कॉमेडियन संजय राजौरा को भी दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की उम्मीद है।

UAPA दायर किया गया

इससे पहले ईडी ने इस मामले में पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था, अब दिल्ली पुलिस ने यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है,सूत्रों के मुताबिक काठी में अवैध विदेशी फंडिंग प्राप्त करने के लिए न्यूज़क्लिक 2021 से पुलिस जांच के दायरे में है।

इस समय इस पोर्टल के लिए पत्रकार अभिसार शर्मा काम कर रहे थे, सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और गौतम नवलखा पर भी न्यूज़क्लिक के माध्यम से चीन से धन प्राप्त करने का आरोप है।

अभिसार शर्मा ने खुद ट्वीट करके दी जानकारी

अभिसार शर्मा के खिलाफ पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट जिसका बदला हुआ नाम ‘x पर ट्वीट करके दी हैं, उन्होंने लिखा दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंच गई है और उन्होंने मेरा लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। । हालांकि पुलिस ने अब तक इस केस से तीस्ता के कनेक्शन के बारे में कुछ नहीं कहा है।

msn

read more….Netherlands scientist’s warning to Pakistan : 2 दिनों में पाकिस्तान में होने वाली हैं भारी तबाही नीदरलैंड के एक research institute ने पाकिस्तान को किया आगाह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button