प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को ट्विटर पर लोगों की शिकायतें सुननी पड़ रही

यूपी के शहरों और गांवों में अघोषित बिजली कटौती भीषण गर्मी में मुसीबत बनकर आई है | आलम ये है कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को ट्विटर पर लोगों की शिकायतें सुननी पड़ रही हैं | अमेठी में जगदीशपुर में चुनाव के दौरान भरपूर बिजली सप्लाई की जा रही थी लेकिन नतीजों बाद अब फिर से वही हाल हो गया है | अमेठी से सटे सुल्तानपुर की कहानी भी कुछ ऐसी ही है | यहां के अर्जुनपुर गांव में विवेक सिंह भी बिजली कटौती से परेशान हैं | उन्होंने कहा - हम तो अब, जब बिजली आती है तो जश्न मनाते हैं | पूरे दिन बिजली गायब रही | आधी रात को ही पंखा चलता है और वह भी कुछ घंटे के लिए | यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एक अधिकारी ने कहा - मांग और आपूर्ति में अंतर हर घंटे बढ़ रहा है | हर घर में एक से अधिक AC है और यह आमतौर से 24 घंटे चल रहे हैं, होटलों और मॉल में भी बिजली की खपत ज्यादा हो रही है लेकिन आपूर्ति जरूरत के हिसाब से नहीं बढ़ रही है | अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त के साथ यह भी कहा कि आपूर्ति में बाधा की एक बड़ी वजह बिजली की चोरी भी है | ट्विटर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर की लिस्ट अपने हैंडल पर लगा रखी है | साथ ही वह मेल और कॉल के जरिए लोगों से शिकायत भेजने की अपील कर रहे हैं | इसके साथ ही वह शिकायतकर्ताओं से उनके इलाके और पता व फोन नंबर की जानकारी भी मांग रहे हैं | उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से लगातर लोग ट्विटर के जरिए अपनी शिकायतें मंत्री को भेज रहे हैं | यूपी की तरह मध्य प्रदेश में बिजली संकट गहराया हुआ है | मशहूर शायर राहत इंदौरी ने बीते दिन ट्विटर पर शायरी के जरिए बिजली कटौती की शिकायत की जिसके जवाब में लोगों ने भी अपनी शिकायतों को सामने रखा | हालांकि कुछ यूजर्स इसके बाद शायराना अंदाज में ही उनका मजाक उड़ाते भी नजर आए |