बस यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर करें रोडमैप तैयार – परिवहन आयुक्त
परिवहन आयुक्त, चन्द्रभूषण सिंह ने टेहरी कोठी स्थित परिवहन कार्यालय में प्रदेश के समस्त उप परिवहन आयुक्त, सम्भागीय परिवहन अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि रक्षाबंधन के अवसर पर बस यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर एक रोड मैप तैयार कर लिया जाय, जिससे कि यात्रियों के आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
परिवहन आयुक्त ने कहा कि पर्याप्त संख्या में बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय प्रबन्धकों/सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक के साथ बैठक कर कार्य-योजना तैयार कर ली जाय। साथ ही ऐसे बसों में यात्रा कर रहे यात्रियों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाय।
परिवहन आयुक्त ने कहा कि ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से वाहन चालकों का परीक्षण भी कराया जाय जिससे कि यात्रियों को सुरक्षित यात्रा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर्व को शांतिपूर्वक मनाये जाने एवं सुरक्षित यात्रा के निर्देश दिये हैं।