घोसी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2023 हेतु कार्यक्रम जारी
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 354-घोसी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2023 हेतु कार्यक्रम नियत कर दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश के प्रभारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर ने बताया कि 10 अगस्त 2023 को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जायेगी। 17 अगस्त 2023 को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
18 अगस्त 2023 को नाम निर्देशनों की जांच की जायेगी। 21 अगस्त 2023 को नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि 05 सितम्बर 2023 को मतदान तथा 08 सितम्बर 2023 को मतगणना हेतु तिथि निर्धारित की गई है। 10 सितम्बर 2023 के पूर्व निर्वाचन पूर्ण करने की तिथि नियत की गई है।
प्रभारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 354-घोसी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2023 के संदर्भ में आदर्श आचार संहिता के सुसंगत उपबन्ध जनपद मऊ में आयोग के निर्देश में दिये गये प्राविधानों के अनुसार लागू हो गये हैं।