पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने विभागीय अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्यों हेतु स्वीकृत बजट को तत्काल खर्च करें। वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक आवंटित धनराशि का शत-प्रतिशत उपयोग समय से किया जाय। विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत निर्माणाधीन कार्यों की उच्च अधिकारी नियमित समीक्षा करें। उन्होंने निर्देश दिया कि विगत माह की वित्तीय/भौतिक प्रगति के सम्बंध में प्रत्येक माह की 10 तारीख़ को अधीक्षण अभियंता स्तर पर जबकि 15 तारीख़ को मुख्य अभियंता के स्तर पर बैठक करें। इसके साथ ही वह स्वयं भी हर महीने परियोजनाओं की वित्तीय/भौतिक प्रगति के सम्बंध में समीक्षा करेंगे।
लोक निर्माण मंत्री ने स्पष्ट कहा है कि स्वीकृत बजट से होने वाले विकास कार्यों को तत्काल पूरा कराएँ ताकि विकास कार्यों के लिए और बजट जारी किया जा सके। निर्माण कार्यों पर अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय का प्रतिशत कम होने के संबंध में निर्देश दिया है कि निर्माण कार्यों की प्रगति और अधिक बढ़ायी जाय, जिससे चालू कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण किया जा सके और आम जनमानस को उसका तत्काल लाभ मिल सके।
लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं उदासीनता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माणाधीन कार्यों की अनुबंध में दिए गए माइलस्टोन के अनुसार प्रगति सुनिश्चित कराएँ, यदि माइलस्टोन के अनुसार प्रगति नहीं हो रही है तो सम्बंधित कांट्रैक्टर के विरूद्ध कार्यवाही करें, इसके साथ ही संबंधित अधिकारी की लापरवाही पाए जाने पर उसकी भी जवाबदेही तय की जाय। यदि किसी परियोजना में धीमी प्रगति पायी गई, तो उनसे सम्बंधित अधिकारी एवं ठेकेदार की जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही की जाय।
मंत्री जितिन प्रसाद ने वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों के संबंध में निर्देश दिया है कि क्षतिग्रस्त मार्गों एवं पुल-पुलियों की सूची तैयार ली जाए, ताकि मानसून के तत्काल बाद रिपेयरिंग का कार्य पूर्ण कराया जा सके, इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं मिलनी चाहिए। वर्षा के बाद पैच रिपेयर/विशेष मरम्मत का कार्य अभियान चलाकर पूर्ण कराया जाय। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।