R Madhavan Birthday : आर्मी में जाने का था सपना , आखिर क्यों सपना नहीं हो पाया पूरा

बॉलीवुड व साउथ इंडस्ट्री के सुपर स्टार आर माधवन का आज जन्मदिन है बता दें आर माधवन का जन्म 1 जून 1970 को हुआ था इनका जन्म जमशेदपुर में तमिल ब्राम्हण परिवार में हुआ था और माधवन का पालन -पोषण व पढ़ाई लिखाई बिहार में हुई थी, माधवन के पिताजी एक मिडिल क्लास टाटा स्टील कंपनी में कर्मचारी थे और मां बैंक में मैनेजर थीं , माधवन की पढाई जमशेदपुर के इंग्लिश मीडियम स्कूल से हुई इनका शुरुआत से ही पढ़ाई से गहरा लगाव था।
माधवन का आर्मी में जाने का सपना था हालांकि वह NCC कैडेंट थे और इनका सेलेक्शन महाराष्ट्र के टॉप 7 NCC कैडेंट में हुआ था साथ ही माधवन को टूर के लिए महाराष्ट्र सरकार ने इंग्लैण्ड भी भेजा था जहाँ ब्रिटिश फोर्स ने माधवन को रॉयल नेवी और रॉयल एयर फोर्स की ट्रेनिंग भी दी थी लेकिन दुर्भाग्यवश 6 माह उम्र कम होने के कारण उनका सेलेक्शन नहीं हो पाया था।
आर्मी में सेलेक्शन न होने पर माधवन ने पर्सनालिटी कोर्स और पब्लिक स्पीकिंग के अध्यापक बन गए और उनका अभिनय की तरफ झुकाव हो गया , माधवन ने टीवी इंडस्ट्री में कई शो – ‘घर जमाई ‘, ‘ये कहाँ आ गए’ , ‘सी हॉक्स’ व ‘ बनेगी अपनी बात ‘ जैसे सीरियल्स में काम किया फिर 1996 में माधवन को फिल्म ‘इस रात की सुबह नहीं ‘ में छोटा सा रोल करने का मौका मिला लेकिन उन्हें इस किरदार से कामयाबी नहीं मिली।
साल 1997 में मणिरत्नम ने माधवन को फिल्म के लिए ऑफर किया और स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया ,बाद में इस रोल के लिए परफेक्ट न कहकर मना कर दिया था फिर माधवन ने साउथ इंडस्ट्री में मणिरत्नम की फिल्म ‘अलायिपुथे’ से अपने करियर की शुरुआत की ! हालांकि साल 2001 में बॉलीवुड इंडस्ट्री में आयी फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से माधवन रातों रात पहचान दिलाई , माधवन फिर एक बाद एक फिल्मों – ‘मैडी ‘ , ‘दिल विल प्यार व्यार ‘ और आमिर खान की फिल्म ‘रंग दे बसंती ‘ में लीड रोल में नजर आये।
2010 में 3 दोस्तों की कहानी पर बनी फिल्म ‘3 इडियट्स ‘ बेहद ब्लॉकबस्टर रही थी , साथ 2011 में फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ और 2015 में इसी फिल्म के सीक्वल कंगना रनौत के साथ नजर आये थे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद सुपरहिट रही थी।