उत्तर प्रदेश में 11-12 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लंबे वक्त के बाद रविवार को पूरे दिन झमाझम बारिश हुई। इससे यहां के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, पूरे प्रदेश में भी रविवार को भारी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक सोमवार (आज ) भी लखनऊ समेत पूरे राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। खास तौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिक बारिश होगी। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि अभी एक से दो दिन तक लगातार मौसम इसी तरह बना रहेगा। उन्होंने बताया कि मौसम में अभी फिलहाल कोई बड़ा बदलाव होता नजर नहीं आ रहा है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर और महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच व आसपास इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं देवरिया, बस्ती, गोंडा, लखीमपुर खीरी और सीतापुर जिले में तेज बारिश होने की उम्मीद है। वहीं बाराबंकी, पीलीभीत और आसपास इलाकों में भी भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के ऊपर चक्रवाती हवाओं का दबाव बना हुआ है, जिसका असर यूपी व आसपास के इलाकों में देखने को मिलेगा। मानसून का ट्रफ बरेली गोरखपुर, मालदा होते हुए पूर्व की ओर बढ़ रहा है। राजधानी लखनऊ में रविवार से रुक-रुक कर बारिश देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी और पूर्वी यूपी के एक दो स्थानों पर तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश के इन जिलो का ऐसा रहेगा तापमान
सोमवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।
बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। जबकि, यहां न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गाजीपुर और फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से लेकर 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। इन जिलों का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस लेकर 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।
गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। वहीं आज सोमवार 7 अगस्त को भी पश्चिमी और यूपी के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। सोमवार को गोरखपुर, संतकबीर नगर और कुशीनगर समेत 8 जिलों में भारी से भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। तराई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। प्रदेश में 11-12 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास इलाकों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. वहीं 10, 11 और 12 अगस्त को भी राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।
8 अगस्त और मंगलवार 9 अगस्त को गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी
मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार आठ अगस्त और मंगलवार नौ अगस्त को भी राज्य के पश्चिमी अंचल मेंकुछ स्थानों पर और पूर्वांचल में अनेक स्थानों पर बारिश होगी या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होनेकी चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के ऊपर चक्रवातीय दबाव बना हुआ है। मानसून की ट्रफ लाइन अमृतसर, यमुनानगर, बरेली, गोरखपुर, पटना, मालदा से होते हुए पूर्व की मणिपुर की ओर बढ़ रही है। बीते 24 घंटों के दौरान सिद्धार्थनगर में 11 सेंमी बारिश रिकार्ड की गई। इसके अलावा हाथरस के सादाबाद में 10, बदायूं, हमीरपुर के मौदहा में नौ-नौ, बिजनौर के चांदपुर, वाराणसी के राजघाट मेंआठ-आठ, मेरठ मेंसात, झांसी मेंछह, सोनभद्र के चुर्क मेंछह, सोनभद्र के राबर्ट्संगज मेंछह, फतेहपुर के बिन्दकी में पांच सेण्टीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।
-मेधज न्यूज़
Follow us on:
-
उत्तर प्रदेश सहित इन राज्यों में 08 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट !
-
देश के कई राज्यों में बारिश का कहर जारी !
-
राजधानी लखनऊ में रेड अलर्ट , अगले 2 से 3 दिन तक भारी बारिश की संभावना!