राजेश खन्ना भी हार बैठे थे अपना दिल 7 साल रिलेशनशिप के बाद भी न हो पायी थी शादी

राजेश खन्ना बॉलीवुड जगत के दिग्गज अभिनेताओं में से एक थे , काका अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहे बताते हैं कि काका ने बॉलीवुड की एक अभिनेत्री पर अपना दिल हार बैठे थे साथ ही उन्होंने एक -दूसरे को लगभग 7 साल तक डेट भी किया लेकिन किन्ही कारणों के चलते शादी नहीं हो पायी।
आखिर कौन थी वो अभिनेत्री
बता दें कि काका का दिल जीतने वाली अभिनेत्री और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री अंजू महेंद्रू थीं अभिनेत्री का जन्म 11 जनवरी 1946 को मुंबई में ही हुआ था अंजू महेंद्रू ने छोटे पर्दे के साथ – साथ बड़े परदे पर (फिल्मों ) में भी बेहतरीन किरदार निभाया है अंजू ने ज्वेल थीफ, दरवाजा, गंगा की सौगंध, प्यास, खतरनाक इरादे, हम तो चले परदेस जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया अंजू अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा निजी जिंदगी के चलते चर्चा में रहीं।
सूत्रों के अनुसार , अभिनेत्री अंजू महेंद्रू और सुपरस्टार राजेश खन्ना (काका ) काफी सालों तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे 1971 में जब राजेश खन्ना ने अभिनेत्री अंजू महेंद्रू को शादी के लिए प्रस्ताव रखा तो अंजू ने साफ़ मना कर दिया साथ ही राजेश खन्ना ने तोहफे के रूप में अंजू को मुंबई में एक बेहतरीन बंगला भी दिया लेकिन अभिनेत्री ने तब भी शादी से इनकार कर दिया।
उन्हीं दिनों वेस्टइंडीज के एक क्रिकेटर गैरी सोबर्स के साथ अभिनेत्री अंजू का नाम जुड़ने लगा ये सब राजेश खन्ना को गवारा न हुआ ,काका ने 1972 में अंजू से ब्रेकअप कर के 1973 में डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली। उधर , अंजू ने भी अभिनेता अमजद खान के भाई इम्तियाज खान के साथ शादी कर ली।