वाइफ – यार ये ट्रेन चल क्यों नहीं रही
हस्बैंड – अरे भारी वर्षा की वजह से ट्रेन लेट है.
वाइफ – वर्षा इतनी भारी है, तो वर्षा को ट्रेन से उतार क्यों नहीं देते ?
****************************************************************
मोलू अपनी मोटी बीवी से- जरा ये बताओ,
तड़प-तड़प कर मरना अच्छा होता है या जल्दी मरना अच्छा होता है।
बीवी- जल्दी मरना अच्छा होता है।
मोलू – तो एक काम कर मेरी माँ , अपना दूसरा पांव भी मेरे उपर रख दे।
****************************************************************
बस में राजू की नजर पीछे की सीट पर बैठी लड़की पर पड़ी
राजू – पहचाना मुझे ?
लड़की- नहीं ।
राजू – अरे, हम दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे।
लड़की – पढ़ती तो मैं थी…तू तो रोज मुर्गा ही बनता था।
****************************************************************
हस्बैंड वाइफ से – प्यास लगी है पानी लेकर आओ जल्दी..
वाइफ – क्यों ना आज तुमको शाही पनीर और पुलाव बनाकर खिला दूं।
हस्बैंड – वाह क्या बात है…मुंह में पानी आ गया।
वाइफ – आ गया ना मुंह में पानी, अब इसी से काम चला लो।
*****************************************************************
सास अपने दामाद से – आप काम क्या करते हैं?
दामाद- मैं पायलट हूं।
सास- अच्छा कौन सी एयरलाइन्स में पायलट हो ?
दामाद- अरे, मैं वो घर की शादियों में ड्रोन उड़ाता हूं सास हो गई बेहोश।
*****************************************************************
टीचर मलखान से- ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश क्यों किया जाता है?
मलखान – टीचर, अगर बेहोश नहीं किया और मरीज ऑपरेशन करना सीख गया,
तो डॉक्टरों को कौन पूछेगा।
जवाब सुनकर टीचर बेहोश।