11 साल बाद पिता बने राम चरण, नन्हे मेहमान ने रखे घर में कदम

साउथ इंडस्ट्री के जाने माने सुपरस्टार राम चरण और उनकी वाइफ के घर नन्हे मेहमान ‘बेबी गर्ल ‘ ने जन्म लिया है शादी के 11 साल बाद पहली बार राम चरण और उनकी वाइफ उपासना माता-पिता बने हैं सूत्रों के अनुसार – उपासना ने हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में ‘बेबी गर्ल ‘ को जन्म दिया है साथ ही अपोलो हॉस्पिटल ने मेडिकल बुलेटिन के जरिए जानकारी दी कि बेबी गर्ल ‘ और उपासना दोनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं।
20 जून को उपासना ने ‘बेबी गर्ल ‘ को जन्म दिया है घर में गुप्त नवरात्र के शुभ अवसर पर स्वयं माता लक्ष्मी जी पधारी हैं घर में खुशियों का माहोल छा गया है जानकारी के मुताबिक उपासना हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद राम चरण और नन्हे मेहमान के साथ अपने ससुराल अपने ससुर जी चिरंजीवी के घर शिफ्ट होंगी उनका ये मानना है कि उनकी नन्ही सी जान को दादा -दादी का बहुत सारा प्यार मिले और दादा -दादी भी ‘बेबी गर्ल ‘ के साथ खूब एन्जॉय करें।
उपासना से उनके एक इंटरव्यू में पूछा गया कि उन्होंने शादी के इतने सालों बाद माँ बनने का फैसला क्यों लिया ? तब उन्होंने अपने जवाब में बताया कि ‘मैं काफी खुश हूँ ! और मैं अपने फर्स्ट बेबी का वेलकम करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूँ , मैंने माँ बनने का तब सोचा जब मैं खुद पूरी तरह से आर्थिक स्थिति से मजबूत और बच्चे की देखभाल करने के लिए तैयार हो जाऊँ , ये फैसला हम दोनों ने मिलकर लिया था और इस फैसले से हम दोनों ही खुश हैं।
{S.M -Medhaj News }