रमीज राजा ने नजम सेठी पर निशाना साधा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर नजम सेठी पर निशाना साधा है। रमीज राजा ने नजम सेठी के इस बयान निशाना साधा है की एशिया कप का आयोजन इंग्लैंड में हो सकता है। रमीज ने निशाना साधते हुए कहा, ‘मैं PCB अध्यक्ष को यह कहते हुए सुनकर चौंक गया था कि इंग्लैंड में एशिया कप खेलना बहुत अच्छा होगा।’ PCB के पूर्व अध्यक्ष रमीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर आगे कहा, ‘हमें यह पता लगाना चाहिए कि नजम सेठी का मानसिक संतुलन ठीक हैं या नहीं।’
नजम सेठी ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा था कि एशिया कप इंग्लैंड में भी खेला जा सकता है। सेठी ने इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि एशिया कप की मेजबानी हमारे पास है और हम ये तय करेंगे कि न्यूट्रल वेन्यू पर मैचों का आयोजन कहां पर होना चाहिए। हो सकता है कि हम ये भी कहें कि हम इंग्लैंड में खेलना चाहते हैं।’
एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड न्यूट्रल वेन्यू पर एशिया कप कराने के लिए कह रहा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के इस प्रस्ताव को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नहीं मानना चाहता क्योंकि पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशिया कप के जरिये अपनी आर्थिक स्थिति सुधारना चाहता है। पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव दिया था जिसके मुताबिक भारत के मैच पाकिस्तान के बाहर खेले जायेंगे। भारत के आलावा सभी टीमों के मैच पाकिस्तान में ही आयोजित होंगे। अगर भारत एशिया कप के फाइनल में पहुँचता है तो फाइनल मैच भी पाकिस्तान के बाहर ही खेला जायेगा।