Ranbir – Alia Spot : दुबई जाते वक्त ,मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुये रणबीर-आलिया
हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए रणबीर बिलकुल ही अलग लुक में दिखे रणबीर क्लीन शेव में लाइट ब्लू शर्ट और व्हाइट पैंट में बेहद ही गुड लुकिंग और हैंडसम दिख रहे हैं वहीं आलिया ने भी ट्रैकसूट पहना रखा है, दोनों ही लव बर्ड्स दुबई के लिए निकलते हुए नजर आये हैं।
मुंबई एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्पॉट हुए और पैपराजी को पोज भी दिए ,रणबीर बिलकुल ही नये अंदाज में क्लीन शेव में दिखे वहीं आलिया सिंपल ब्लैक ट्रैकसूट और ब्लैक गॉगल्स में काफी खूबसूरत दिख रहीं हैं और आलिया ने स्लिंग बैग भी कैरी किया हुआ है जिसका वीडियो पैपराजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है फैंस बेहद ही प्यार दे रहे हैं उनकी जोड़ी को और साथ ही पैपराजी ने रणबीर के लुक की तारीफ भी की।
पैपराजी ने एक्टर रणबीर की तारीफ की तो कई फोटोग्राफर ने भी रणबीर के लिए ‘गुड लुकिंग ‘ बोला , जिसपर रणबीर ने पीछे मुड़ते हुए पूछा ‘किसका लुक ‘ ? जब सभी फोटोग्राफर ने रणबीर का नाम लिया तो रणबीर ब्लश करते हुए हंसे ,फिर आलिया ने स्माइल करते हुए पूछा ,’और मेरा लुक ‘!
आलिया की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो जल्द ही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में एक्टर रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट रानी चटर्जी का रोल प्ले करेंगी , आलिया भट्ट फिल्म में बंगाली किरदार में साड़ी पहने नजर आयेंगी ,साथ ही रणवीर सिंह ,आलिया भट्ट और करण जौहर तीनों ने अपनी फिल्म के टीजर को अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट किया है फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी इस बात की जानकारी 19 जून को रणवीर सिंह ,आलिया भट्ट और करण जौहर तीनों ने फिल्म के नये पोस्टर के साथ दी थी।
{S.M -Medhaj News }