राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी

सरकारी क्रय केन्द्रों पर धान बेचने के लिए 31 अगस्त, 2023 तक होगा किसानों का पंजीकरण

खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान खरीद हेतु सरकारी क्रय केन्द्रों पर धान बेचने के लिए किसानों को विभागीय वेबसाइट fcs.up.gov.in पर अथवा विभाग के मोबाइल एप UP KISAN MITRA पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।  सरकारी क्रय केन्द्रों पर धान बेचने के लिए किसानों का पंजीकरण प्रारम्भ हो चुका है, जो कि आगामी 31 अगस्त, 2023 तक किया जायेगा। इस वर्ष धान का समर्थन मूल्य धान कॉमन 2183 रूपये प्रति कुन्तल तथा ग्रेड ‘ए‘ धान 2203 रूपये प्रति कुंतल, ज्वार (हाइब्रिड) 3180 रूपये प्रति कुन्तल, ज्वार (मालदण्डी) 3225 रूपये प्रति कुन्तल की निर्धारित दर से खरीदा जायेगा। इसके अलावा बाजरा 2500 रूपये प्रति कुन्तल तथा मक्का 2090 रूपये प्रति कुन्तल की दर से खरीदा जायेगा।

खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार किसानों को उनकी उपज की कीमत मूल्य समर्थन योजना के अनुरूप या उससे अधिक दिलाने के उद्देश्य से आगामी 01 अक्टूबर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं बुन्देलखण्ड में और 01 नवम्बर, 2023 से पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में धान की खरीद शुरू की जाएगी। किसानों को अपना धान बेचने हेतु पंजीकरण हेतु वर्तमान मोबाइल नम्बर ही अंकित कराना होगा तथा एस0एम0एस0 द्वारा प्रेषित ओ0टी0पी0 भरकर पंजीकरण पूरा करना होगा।

किसान किसी भी सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1800-1800-150 या संबंधित जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button