ईशान किशन के बर्थडे पर रोहित शर्मा ने मांगा उल्टा गिफ्ट, Video में हुआ खुलासा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में ईशान किशन ने अपना टेस्ट डेब्यू किया। ईशान किशन के जन्मदिन पर टीम इंडिया ने खास अंदाज में जश्न मनाया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले रिपोर्टरों से बात कर रहे थे। तभी इस मौके पर रोहित ने ईशान से बर्थडे पर टीम के लिए एक खास तोहफा मांगा।
टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया। भारतीय टीम ने प्रैक्टिस के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का जन्मदिन भी मनाया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ईशान के बर्थडे का एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है। इसमें कप्तान रोहित शर्मा उनसे गिफ्ट मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। गुरुवार से शुरू होने वाले इस टेस्ट मैच में 25 वर्षीय ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका मिलना तय है। डॉमिनिका में तो टेस्ट डेब्यू करते हुए इशान किशन ने बस खाता ही खोला था। लेकिन पोर्ट ऑफ स्पेन में उन्हें कुछ बड़ा करना होगा, क्योंकि सवाल रोहित शर्मा को रिटर्न गिफ्ट देने का है।
A day in the life of birthday boy – @ishankishan51 👏📷
𝗗𝗢 𝗡𝗢𝗧 𝗠𝗜𝗦𝗦 – A 𝙎𝙋𝙀𝘾𝙄𝘼𝙇 appearance from #TeamIndia captain @ImRo45 #WIvIND pic.twitter.com/aHfW1SpYL2
— BCCI (@BCCI) July 18, 2023
दरअसल बीसीसीआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है। यह ईशान के बर्थडे और टीम इंडिया की प्रैक्टिस का है। इसमें भारतीय खिलाड़ी अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के आखिरी हिस्से में ईशान केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं ईशान के बर्थडे पर रोहित से पूछा गया कि वे उन्हें क्या गिफ्ट देंगे। इस पर रोहित ने कहा, ”क्या चाहिए भाई? सब तो है। तुम हम लोगों को 100 रन बनाकर दो.” रोहित ने ईशान से बर्थडे पर टीम इंडिया के लिए सेंचुरी गिफ्ट में मांगी।
टीम इंडिया इस सीरीज में अभी 1-0 से आगे चल रही है। भारत ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। इस मैच में भारत की ओर से दो खिलाड़ियों ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन वे दो खिलाड़ी हैं जिन्हें इस मैच में डेब्यू करने का मौका मिला था। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने डेब्यू मैच पर काफी शानदार प्रदर्शन किया। ईशान किशन ने इस मैच में अच्छी विकेटकीपिंग की थी। इसके बाद तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को और टी20 सीरीज का पहला मैच 3 अगस्त को खेला जाएगा। भारतीय टीम इस दौरे पर आखिरी मैच 13 अगस्त को खेलेगी।
One Comment