वेस्टइंडीज दौरे के बाद रोहित की कप्तानी पर होगा फैसला

रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी पर जल्द ही कोई फैसला लिया जा सकता है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार के बाद रोहित चयनकर्ताओं के निशाने पर हैं। भारत को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है। रोहित शर्मा इस दौरे पर कप्तान के तौर पर तो जायेंगे, लेकिन सबकी नजर रोहित की बल्लेबाजी पर रहेगी। अगर वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहते हैं तो टेस्ट टीम के कप्तान के पद से हटाए भी जा सकते हैं।
अगर रोहित इस दौरे पर खुद जाने से मना कर दे तो अलग बात है, लेकिन तब तक वही कप्तान रहेंगे। रोहित वेस्टइंडीज में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे और फिर शायद बीसीसीआई के साथ बैठक करेंगे। इसी बैठक में उनकी कप्तानी पर फैसला होगा।
अगर रोहित वेस्टइंडीज दौरे पर रन बनाने में नाकाम रहते हैं, तो चयन समिति को कड़ा फैसला लेना होगा। वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला टेस्ट डोमिनिका में 12 जुलाई और दूसरा टेस्ट पोर्ट ऑफ स्पेन में 20 जुलाई से खेला जाएगा।
कुछ खबरों के अनुसार आगामी WTC में रोहित कप्तानी से हट जायेंगे। 2025 में तीसरा संस्करण समाप्त होने पर वह लगभग 38 साल के रहेंगे। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित कप्तानी करने के लिए उत्सुक नहीं थे। तब उस वक्त के अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली ने उन्हें कप्तानी करने के लिए मनाया था। राहुल के विफल रहने के बाद रोहित को यह भूमिका निभाने के लिए राजी करना पड़ा। कप्तान के रूप में के. एल राहुल भी एक पसंद थे लेकिन वो दक्षिण अफ्रीका में कप्तान के रूप में प्रभावित नहीं कर पाए थे।