राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी
मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना हेतु प्रविधानित धनराशि के सापेक्ष के लिए रूपये स्वीकृत

नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना हेतु प्रविधानित धनराशि के सापेक्ष 1267.75 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस धनराशि में से जनपद खीरी को 25.86 एवं सोनभद्र को 1241.89 लाख रूपये की धनराशि आवंटित की गयी है।
इस संबंध में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति अनुभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश मे यह निर्देश दिये गये है कि आकड़ों की शुद्धता एवं धनराशि की अनुमन्यता की पुष्टि का दायित्व मुख्य अभियंता लघु सिंचाई का होगा। स्वीकृत की जा रही धनराशि के सापेक्ष कराये जा रहे कार्यों के निर्धारण/जनपदवार वितरण को सुनिश्चित किये जाने का दायित्व पूर्णतया मुख्य अभियंता लघु सिंचाई का होगा।