रूस ने बेलारूस में तैनात किये परमाणु हथियार, लुकाशेंको बोले इन्हे चलाने के लिए सिर्फ पुतिन की सहमति जरुरी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बेलारूस में परमाणु हथियार रखने के एलान के कुछ दिन बाद ही परमाणु हथियार बेलारूस पहुँचाना शुरू हो गए हैं, इसकी पुष्टि खुद बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने एक इंटरव्यू के माध्यम से की उन्होंने कहा कि बेलारूस में जो मिसाइलें तथा परमाणु बंम आएं हैं वे जापान में गिराए गए बमो से तीन गुना ज्यादा शक्तिशाली हैं।
पश्चिमी देश हमें तोड़ने की कर रहे कोशिश
बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको ने बतया कि रूस 1991 के बाद पहली बार विदेशी धरती पर परमाणु हथियार तैनात कर रहा है यह इसलिए हो रहा है कि पश्चिमी देश हमें टुकड़ों में तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।
जरुरत पड़ी तो करेंगे इस्तेमाल: लुकाशेंको
अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि भगवान न करे कि हमें इन हथियारों का प्रयोग करना पड़े लेकिन यदि जरुरत पड़ी तो हम इनका इस्तेमाल करने से हिचकेंगे नहीं उन्होंने कहा इनका प्रयोग करने के लिए हमें सिर्फ पुतिन की ही मंजूरी की आवश्यकता होगी, लुकाशेंको ने बताया कि वे इन हथियारों को अपने सीमावर्ती इलाकों में तैनात करेंगे।
रूस परमाणु हथियारों से जुडी किसी भी संधि का उललंघन नहीं कर रहा: पुतिन
कुछ देशों ने रूस के द्वारा बेलारूस में हथियार भेजने में आपत्ति जताई थी इस पर पुतिन ने कहा था कि ऐसा करते हुए रूस परमाणु हथियारों से जुडी किसी भी संधि का उललंघन नहीं कर रहा है उन्होंने कहा कि ये हथियार रूस की निगरानी में रहेंगे।