ऑस्ट्रेलिया की संसद के पास नहीं बनेगा रूसी दूतावास, सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया कदम: अल्बनीज

ऑस्ट्रेलिया की संसद ने गुरुवार को एक कानून पास किया, जिसमे कहा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई संसद के पास बन रहे नए रूसी दूतावास के निर्माण को रोक दिया जाये क्योंकि संसद के पास रूसी दूतावास होना ऑस्ट्रेलिया की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया की संसद के बहुत नजदीक बन रहा था रूस का दूतावास
रूस की सरकार ने लगभग 15 वर्ष पहले ऑस्ट्रलिया की संसद से सिर्फ 400 मीटर की दूरी पर दूतावास के लिए जमीन को लीज पर लिया था तथा वहां पर निर्माण कार्य जारी था, रूस यूक्रेन युद्ध के बाद परिस्थितियाँ बदलीं अब ऑस्ट्रेलिया यूक्रेन के समर्थन में है तथा अमेरिका का सहयोगी भी है, इसके अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया रूस के विरोध के बावजूद यूक्रेन को हथियार व अन्य सामान की आपूर्ति करता रहता है।
क्या कहा प्रधानमंत्री अल्बानीज ने
ऑस्ट्रेलियाई संसद में प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने कहा कि रूस का वर्तमान दूतावास इस कानून के तहत नहीं आता है सिर्फ नए दूतावास के निर्माण कार्य को रोकने के लिए यह कानून लाया गया है, उन्होंने कहा रूस को लीज के बदले आर्थिक मुआवजा मिल सकेगा, इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का विपक्ष सरकार के साथ खड़ा रहा।
क्रेमलिन ने इसे रूस के खिलाफ नफरत व दुष्प्रचार करने वाला बताया
रूसी राष्ट्रपति भवन ‘क्रेमलिन’ के प्रवक्ता मित्री पेस्कोव ने इस घटना को पश्चिमी देशों का एजेंडा बताया उन्होंने कहा कि यह सब रूस के खिलाफ नफरत फैलाने तथा अपने आपको बेहतर बताने के लिए किया जा रहा है उन्होंने कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय नियमों के खिलाफ है तथा हम इसका बदला जरूर लेंगे।