कीव दिवस से पहले रूस ने यूक्रेन में किया अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला, बढ़ सकता हैं युद्ध

रूस और यूक्रेन का युद्ध अभी तक रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं, जो पूरी दुनिया के लिए बहुत ही चिंता का विषय बन गया हैं, इसी बीच खबर आ रही हैं कि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू करने के बाद काफी हमले किये लेकिन अब रूस की तरफ से यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है, ये हमला रूस ने यूक्रेन पर उस वक्त किया जब यूक्रेन की राजधानी कीव अपना स्थापना दिवस मनाने की तैयारी कर रहा था। हमले के बारे में बताया जा रहा है कि इससे एक शख्स की मौत भी हो गई है।
हमले की जानकारी देते हुए यूक्रेन के एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि ये हमला दिनाक 27 मई शनिवार की रात को किया गया, ये ड्रोन ईरान में निर्मित हैं हमले में करीब पांच घंटे तक चले इस ड्रोन हमले में 40 से ज्यादा ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था जो कि कीव पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला हैं।
इस हमले में कीव की एक सात मंजिला इमारत भी गिरी हैं जिसके कारण एक 41 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई हैं, इस हमले में एक 35 वर्षीय महिला भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिसका अभी इलाज चल रहा हैं। इस ड्रोन हमले में यूक्रेन ने दावा किया हैं कि, उसके एयर डिफेंस सिस्टम ने रूस द्वारा लॉन्च किए गए 54 ड्रोन में से 52 ड्रोनो को हवा में ही नष्ट कर दिया हैं।
कीव को जानबूझकर बनाया गया निशाना
यूक्रेन की राजधानी में प्रतिवर्ष आतिशबाजी, संगीत, प्रदर्शनियों आदि के माध्यम से स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया जाता है। हालांकि इस साल कुछ अलग तस्वीर देखने को मिली। एक यूक्रेनी सैन्य अधिकारी ने दावा किया कि रूस का हमला एक संयोग नहीं था, बल्कि रूस द्वारा जानबूझकर यूक्रेन की राजधानी को निशाना बनाया गया था। इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति के सहायक एंड्री एर्मक ने टेलीग्राम के जरिए एक संदेश दिया हैं, जिसमे उन्होंने बताया कि फरवरी 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू करने के बाद से सीमा पर ड्रोन हमले नियमित रूप से हो रहे हैं, पिछले महीने से हमलों में काफी वृद्धि हुई है। रूस द्वारा किया गया ये ताजा हमला युद्ध को और भी बढ़ा सकता है।
msn