मनोरंजन

सलीम खान को नहीं पसंद है सलमान खान का ये किरदार

सलीम खान और सलमान खान की जोड़ी बॉलीवुड में बाप बेटे की जोड़ी के लिए मशहूर है। ये बाप बेटे कम एक दूसरे के दोस्त ज़्यादा लगते है। सलीम जी का अपना तीनो बेटो (सलमान खान , अरबाज़ खान , सोहैल खान ) के साथ काफी अच्छे सम्बन्ध है , और तीनो भाइयो के भी सम्बन्ध आपस में काफी अच्छे है। सलीम खान ने बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मो के लिए स्क्रिप्ट लिखी है। शोले , जंजीर जैसी फिल्मे इन लिस्ट में शामिल है।

सलीम खान के सबसे बड़े बेटे सलमान खान ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1980 में सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से की थी। इस फिल्म में सलमान खान ने प्रेम का किरदार निभाया था। 2003 में आई फिल्म ‘बागबान’ में सलमान खान ने एक संस्कारी लड़के का किरदार निभाया था , इस फिल्म में सलमान के किरदार का नाम अलोक था , जिसे अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने गोद लिया था।

इस किरदार और फिल्म दोनों को ही दर्शको का भरपूर प्यार मिला था , लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की ये फिल्म सलमान के पिता सलीम को ज़्यादा पसंद नहीं आई , उनका कहना था कि एक अच्छे इंसान लगने की जगह सलमान एक ‘नेत्रहीन’ व्यक्ति लग रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर रवि चोपड़ा की राय इन दोनों से अलग थी, उनका कहना था कि ”उनका (सलमान खान ) का किरदार उस शख्स (अमिताभ और हेमा मालिनी) का कर्जदार था, जिसने उसे बड़ा किया था, सलमान ने बहुत अच्छा काम किया था.’ , सलमान खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करे तो सलमान अभी ‘टाइगर 3’ की शूटिंग कर रहे है , इस फिल्म में एक बार फिर कैटरीना कैफ सलमान के साथ नज़र आएँगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button