उत्तर प्रदेश / यूपीराज्य
संस्कृत माध्यमिक विद्यालय का छात्र गांधी जयन्ती के अवसर पर होगा सम्मानित

सचिव उ0प्र0 माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद राधा कृष्ण तिवारी ने बताया कि प्रदेश के संस्कृत विद्यालयों में 15, 16 सितम्बर को डेटोल बनेगा स्वस्थ इण्डिया के अन्तर्गत डेटोल हाइजिन ओलम्पियाड का आयोजन जागरण पहल एवं एस.ओ.ए. रैकिट कम्पनी द्वारा किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, लखनऊ के अधीन संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
राष्ट्रीय स्तर पर निखिल चौबे पुत्र अनिल कुमार चौबे विजयी घोषित किये गये हैं। निखिल चौबे, श्री गोरखनाथ संस्कृत माध्यमिक विद्यालय, गोरखनाथ मन्दिर, गोरखपुर के छात्र हैं ।
02 अक्टूबर 2023 को गांधी जयन्ती के अवसर पर हयात बान्द्रा-कुर्ला, मुम्बई में निखिल चौबे को उनके अभिभावक एवं अध्यापक सहित पुरस्कृत व सम्मानित किया जायेगा।