संस्कृत प्रतिभा खोज परीक्षा 30 सितम्बर, 2023 को होगी आयोजित
उ0प्र0 माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा समिति द्वारा संस्कृत प्रतिभा खोज परीक्षा-2023, 30 सितम्बर, 2023 दिन शनिवार को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है।
परीक्षा प्रत्येक जनपद के जनपद मुख्यालय के राजकीय बालक व बालिका इण्टर कालेज में आयोजित करायी जायेगी। जनपद मुख्यालय पर राजकीय विद्यालय की उपलब्धता न होने की स्थिति में प्रतिष्ठित सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा आयोजित करायी जायेगी। प्रत्येक वर्ग के टॉप 30-30 छात्रों को 1000 रुपये प्रति माह साल भर तक छात्रवृत्ति मिलेगी।
सचिव, उ0प्र0 माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद राधा कृष्ण तिवारी ने बताया कि प्रदेश में प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन प्रथम बार किया जा रहा है। परीक्षा कराने का उद्देश्य प्रतिभावान छात्रों को खोजकर उनकों आर्थिक सहायता प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाना है।
परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि 06 सितम्बर 2023 तक प्रथमा (कक्षा 6, 7, 8) वर्ग में 6388 पूर्व मध्यमा (कक्षा 9, 10) वर्ग में 7319 तथा उत्तर मध्यमा (कक्षा 11, 12) वर्ग में 4792 कुल 18499 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।