मेट्रो इन दिनो में साथ होंगे सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर

बॉलीवुड की आने वाली फिल्म मेट्रो इन दिनो की शूटिंग शुरू हो गई है , मुंबई के गोरेगांव में फिल्म सिटी में इस फिल्म की शूटिंग schedule की गई है। इस फिल्म को अनुराग बसु निर्देशित कर रहे है , इतना ही नहीं इस फिल्म में संगीत प्रीतम ने दिया है , इन दोनों की जोड़ी सुपरहिट है , इसके पहले फिल्म ‘लाइफ इन मेट्रो ‘ में इन दोनों की जोड़ी ने कमाल कर दिया था। प्रीतम का संगीत और अनुराग बसु का निर्देशन ने इस फिल्म में चार चाँद लगा दिए थे। इस फिल्म के सारे गाने सुपरहिट साबित हुए थे। मेट्रो इन दिनो को लेकर अभी तक कोई ख़ास खबर सामने नहीं आई है। फिल्म पर लगातार काम चल रहा है , चाहे फिल्म की कहानी हो , लोकेशन हो या इस फिल्म से जुड़े बाकी schedule , इन सब विषयो पर चर्चा अभी बाकी है।
मेट्रो इन दिनो में एक्ट्रेस सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर पहली बार बड़े परदे पर साथ नज़र आएंगे। सारा अली खान पहली बार निर्माता निर्देशक अनुराग बसु के साथ काम करेंगी तो वही आदित्य रॉय कपूर इससे पहले लूडो में अनुराग के साथ काम कर चुके है , लूडो बॉक्सऑफिस पर सफल साबित हुई थी। खबर ये भी है की अनुराग बसु अभी अपना पूरा ध्यान फिल्म के लीड एक्टर्स सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर के रोल पर ही लगा रहे है। सूत्रों की माने तो इमोशनल सीक्वेंस के साथ मेट्रो इन दिनो की शूटिंग शुरू की जाएगी। आदित्य रॉय कपूर अभी अपने प्रोजेक्ट द नाइट मैनेजर पार्ट 2 के प्रचार प्रसार में अपना पूरा फोकस करना चाहते है , और ये काम जल्द ख़तम कर के , वो अनुराग की फिल्म मेट्रो इन दिनो की शूटिंग में पूरी शिद्दत से शामिल होंगे। फिल्म के बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाज़ी होगी , फैंस को अभी बस इस फिल्म के बनने का इंतज़ार करना होगा।