Satyaprem Ki Katha Review : ‘नसीब’ गाने ने फिल्म में डाल दी जान ,सस्पेंस का है तड़का

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर्स कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा ‘ 29 जून को रिलीज हो चुकी है फिल्म के गानो ने फिल्म में जान डाल दी है फिल्म में कार्तिक -कियारा के साथ -साथ सुप्रिया पाठक, गजराज राव, अनुराधा पटेल और राजपाल यादव भी हैं फिल्म की कहानी सिर्फ सत्यप्रेम उर्फ सत्तू (कार्तिक आर्यन ) से जुडी है जोकि एलएल बी में 2 बार फेल हो जाता है न तो कोई नौकरी होती है न ही किसी से शादी हो रही होती है सत्तू बिलकुल इनोसेंट टाइप का इंसान है।
फिल्म में कथा (कियारा आडवाणी ) एक मशहूर बिजनेसमैन की बेटी के किरदार में हैं जिससे सत्तू को प्यार हो जाता है लेकिन सत्तू को लगता है कथा की शादी उससे कभी नहीं हो पायेगी ,सत्तू अपने प्यार हो हासिल कर ही लेता है फैमिली की रजामंदी से कथा (कियारा ) की शादी सत्यप्रेम (कार्तिक )से हो जाती है हालांकि कथा (कियारा) सत्तू (कार्तिक ) से प्यार नहीं करती है न ही उसे अपने पति के रूप में स्वीकार नहीं करती है।
‘सत्यप्रेम की कथा ‘ के गाने ‘नसीब ‘ को पायल देव और विशाल मिश्रा ने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वालीआवाज में गाया है ,गाने में बॉलीवुड के फेमस एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी बर्फीली वादियों में घूमते और रोमांस करते दिख रहे हैं, इस सांग का व्यू जितना अच्छा है उतना ही ये सुनने में बेहतरीन है।
फिल्म में आपको सस्पेंस और कॉमेडी के साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा ,फिल्म की स्टोरी ओल्ड ही लगेगी कोई नया कंटेंट देखने को नहीं मिलेगा कोई -कोई इमोशन सीन्स आपको इरिटेट भी कर सकते हैं फिल्म का बैकग्रॉउंड म्यूजिक और गानें आपको तरोताजा रखेंगे ,ये मूवी एंटरटेनिंग और वन टाइम वॉच है।