सत्यप्रेम की कथा : पहला गाना ‘नसीब ‘ में रोमांस करते नजर आये कार्तिक और कियारा
‘सत्यप्रेम की कथा ‘ का पहला गाना ‘नसीब ‘ रिलीज हो चुका है इस गाने को पायल देव और विशाल मिश्रा ने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वालो आवाज में गाया है ,गाने में बॉलीवुड के फेमस एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी बर्फीली वादियों में घूमते और रोमांस करते दिख रहे हैं, इस सांग का व्यू जितना अच्छा है उतना ही ये सुनने में बेहतरीन है फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा ‘ का टीजर हाल ही में आया था सूत्रों के मुताबिक – फिल्म 29 जून 2023 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी।
‘नसीब ‘ गाने में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी बर्फीली वादियों में घूमते और रोमांस करते दिख रहे हैं और बाइक पर साथ घूमते हुए, नदी ,झरनों ,जंगल और सरसों के खेतों के बीच एक दूसरे के साथ रोमांस करते हुए और ठंड में मैगी के मजे लेते नजर आएंगे। पहली बार परदे पर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी को फिल्म “भूल भुलैया 2 ” में एक साथ देखा गया था, अब एक बार फिर से ये जोड़ी परदे पर धूम मचाने आ रही है।
फिल्म निर्देशक समीर विध्वंस ने फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को डायरेक्ट किया है साथ ही साजिद नाडियाडवाला जी ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कियारा आडवाणी “कथा देसाई”(सत्तू की प्रेमिका ) का रोल प्ले करेंगी साथ ही कार्तिक आर्यन सत्यप्रेम अग्रवाल उर्फ सत्तू नाम के लड़के का रोल प्ले करेंगे इन कपल के साथ -साथ फिल्म में अभिनेत्री सुप्रिया पाठक और अभिनेता गजराज राव भी लीड किरदार में नजर आएंगे।