Satyaprem Ki Katha : कियारा -कार्तिक की केमिस्ट्री स्क्रीन पर दिखायेगी कमाल

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है बॉक्स ऑफिस पर एडवांस बुकिंग होना शुरू हो गयी है जानकारी में मुताबिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जरुर धमाल मचायेगी फैंस को कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का बेसब्री से इंतजार है।
2022 में लॉकडाउन के समय कार्तिक की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की थी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने थिएटर्स पर धमाल मचा दिया था, वैसी ही उम्मींद कार्तिक की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ से की जा रही है 2023 फरवरी में कार्तिक की आयी फिल्म ‘शहजादा’ ने कुछ खास रिस्पांस नहीं दिया था, जिस कारण फिल्म फ्लॉप रही ,फैंस को फिल्म की कहानी में ज्यादा दिलचस्पी नजर नहीं आयी थी।
फिल्म के नसीब ‘ गाने में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी बर्फीली वादियों में घूमते और रोमांस करते दिख रहे हैं और बाइक पर साथ घूमते हुए, नदी ,झरनों ,जंगल और सरसों के खेतों के बीच एक दूसरे के साथ रोमांस करते हुए और ठंड में मैगी के मजे लेते नजर आएंगे ,’नसीब ‘ गाने को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं , पहली बार परदे पर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी को फिल्म “भूल भुलैया 2 ” में एक साथ देखा गया था, अब एक बार फिर से ये जोड़ी परदे पर धूम मचाने आ रही है।
फिल्म डायरेक्टर समीर विध्वंस ने फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को डायरेक्ट किया है, साथ ही साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कियारा आडवाणी “कथा देसाई”(सत्तू की प्रेमिका ) का रोल प्ले करेंगी साथ ही कार्तिक आर्यन सत्यप्रेम अग्रवाल उर्फ सत्तू नाम के लड़के का रोल प्ले करेंगे इन कपल के साथ -साथ फिल्म में अभिनेत्री सुप्रिया पाठक और अभिनेता गजराज राव भी लीड किरदार में नजर आएंगे।
{S.M -Medhaj News }