राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी

विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम का हुआ आयोजन, छात्र-छात्राओं को आपदा से बचाव के लिए दिया गया प्रशिक्षण

राहत आयुक्त, उ०प्र० जी०एस० नवीन कुमार के निर्देशानुसार 11वीं एन.डी.आर.एफ., लखनऊ की टीम द्वारा सोमवार को जी0डी0 गोयनका पब्लिक स्कूल, लखनऊ में विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं को आपदा के समय राहत-बचाव के तरीकों का प्रर्दशन तथा प्रशिक्षण दिया गया ।

अनिल कुमार पाल, उप कमांडेंट, एन. डी. आर. एफ. ने छात्रों से कहा कि आपदाओं का सामना जानकारी तथा तैयारी से किया जा सकता है, इसलिए परिस्थितियां कैसी भी हों लेकिन हार ना माने। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एन.डी. आर. एफ. की विशिष्ट प्रशिक्षित टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को प्राथमिक उपचार, ट्रामा मैनेजमेंट, हार्ट अटैक आने पर सीपीआर देना, सर्पदंश उपचार, आग लगने व भूकंप के दौरान किये जाने वाले बचाव उपायों के बारे में डेमोंट्रेशन देकर समझाया। साथ ही बाढ़ पूर्व तैयारी, बचाव एवं पूर्वानुमान बताने वाली मोबाइल एप्लिकेशन सचेत एवं दामिनी के बारे मे बताया। बच्चे देश के भविष्य हैं, जिनको जानकारी होने पर वो अपनी और अपने आस पास के लोगों की मदद कर सकते हैं एवं उनको पहले से सब बता कर सचेत भी कर सकते हैं।

विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के दौरान  जी०एस० नवीन कुमार, राहत आयुक्त, भी मौजूद रहे। राहत आयुक्त द्वारा एनडीआरएफ के सुरक्षा कार्यक्रम की सराहना की गई और बताया कि आगे भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम करते रहें, ताकि लोगों को आपदा से बचाव, आपदा के दौरान क्या करें क्या न करें, ये पता लग सके ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य प्रेरणा मित्रा ने कहा कि विद्यालय के सभी अध्यापक और विद्यार्थी काफी लाभान्वित हुए हैं तथा भविष्य में विभिन्न आपदाओं के दौरान बचाव के उपयुक्त तरीकों का उपयोग करके बहुमूल्य मानव जीवन को बचाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे तथा समाज व देश को लाभान्वित कर सकेगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button