Audi A4 42.34 लाख की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लांच

ऑडी एक लग्जरी कार कंपनी है जिसने अपनी A4 मॉडल को भारत में लॉन्च किया है इस साल 2021 में। ऑडी A4 की शुरुआती कीमत 42 लाख 34 हजार रुपए से शुरू होगी ग्राहकों को यह लग्जरी कार दो ऑप्शंस में मिल रहे हैं प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी। यह पांचवी जनरेशन की गाड़ी है और नए लुक और नए डिजाइन में आ रही है इस कार में 2.0 लीटर का इंजन लगा हुआ है जोकि 190 की हॉर्स पावर और 320 एनएम का टार्क जनरेट करने में सक्षम है।
ऑडी A4 को भारत में लांच करने पर ऑडी इंडिया के हेड बलवीर सिंह ढिल्लों ने कहा, 'नये साल पर हम अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लेटेस्ट एडिशन पेश करते हुए उत्साहित हैं। यह पांचवीं जेनरेशन है. नई ऑडी में क्लास, एलिगेंस के साथ-साथ स्पोर्टी अपील भी है। इस कार में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। मिड-लग्जरी सेडान सेग्मेंट में कम्पटीशन है और हमें भरोसा है कि नई Audi A4 एक गेम चेंजर साबित होगी।'
इस गाड़ी की खासियत के बारे में बात करें तो यह 7.3 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है। इस कार में 460 लीटर का बूट स्पेस है। इस ऑडी में एलइडी हैडलाइट्स के साथ डेटाइम रनिंग लाइट भी होगा। ग्राहकों को यह 5 कलर में मिलेगी एक कलर टेरा ग्रेट इस कार में ऐड किया गया है।
इस गाड़ी के फीचर्स के बारे में बात करें तो आपको इसमें 25.65 सेंटीमीटर की एम एम आई सेंटर टच स्क्रीन एमएमआई इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इस गाड़ी में वर्चुअल कॉकपिट और नेचुरल लैंग्वेज वॉइस कंट्रोल सिस्टम होगा। इस गाड़ी की खासियत की बात करें तो इसमें आपको बिना चाबी लगाए भी एंट्री मिल जाएगी। कार के अंदर की लाइटनिंग के बारे में बात करें तो ग्राहकों को इसमें 30 कलर ऑप्शंस दिए गए हैं उसमें से ग्राहक अपना कलर चुन सकते हैं। और कभी गाड़ी में फोन चार्जिंग करने की जरूरत पड़े तो इसमें ऑडी फोन बॉक्स दिया गया है जिसके जरिए ग्राहक अपने फोन को वायरलेस तरीके से चार्ज कर सकते हैं इसमें क्लाइमेट कंट्रोल की भी सुविधा दी गयी है।