रेडमी स्मार्टफोन एयरटेल के सिम कार्ड के साथ हो रहा है क्रैश?

क्या आप भी उन यूजर्स में से एक हैं जिनका रेडमी स्मार्टफोन एयरटेल के सिम कार्ड के साथ क्रैश हो रहा है? कई यूजर्स ने शिकायत की है कि उनका शाओमी रेडमी स्मार्टफोन एयरटेल के सिम कार्ड के साथ क्रैश हो रहा है, हालांकि यह समस्या सभी रेडमी फोन के साथ नहीं है। यूजर्स का कहना है कि Redmi के फोन में Airtel का सिम लगाते ही फोन लगातार री-स्टार्ट हो रहा है। इस समस्या के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने शाओमी के खिलाफ जमकर बवाल काटा है। एयरटेल की ओर से एक बयान में कहा गया है कि यह दिक्कत शाओमी की ओर से है। कई यूजर्स ने यह भी दावा किया है कि एयरटेल एप में किसी बग की वजह से रेडमी के फोन क्रैश हो रहे हैं। कई यजूर्स ने यह भी कहा है कि यह समस्या पोको फोन में भी आ रही है।
शिकायत सामने आने के बाद Airtel ने अपने एक बयान में कहा है कि शाओमी और उन्हें इस समस्या के बारे में जानकारी मिली है और दोनों मिलकर इसका समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं। शाओमी ने कहा है कि यूजर्स इसे फिक्स करवाने के लिए सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं। एयरटेल के मुताबिक शाओमी जल्द ही इसे फिक्स करने के लिए कोई नया अपडेट जारी करेगी, हालांकि दोनों में से किसी भी कंपनी ने यह नहीं बताया है कि आखिर रेडमी के फोन में यह समस्या हो क्यों रही है।