इतने अरब $ देकर फेसबुक ने किया था Whatsapp का अधिग्रहण

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) का आज है जन्मदिन। वर्तमान में मार्क की कंपनी फेसबुक के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं। इस कंपनी ने व्हाट्सऐप और इंस्ट्राग्राम जैसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स को भी खरीद लिया है। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने वाट्सएप (WhatsApp) का अधिग्रहण 2014 में किया था। बता दें इस अधिग्रहण के लिए फेसबुक ने 19 अरब अमेरिकी डॉलर (अमेरिकी डॉलर की दर के हिसाब से करीब 1182 अरब रुपए) देकर किया था।
Whatsapp एक फ्री Messaging एप है जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप्प यूजर के पास मेसेज भेज सकते है और कॉल कर सकते है और दुनिया भर में इसके यूजर है लेकिन भारत में इसके सबसे ज्यादा यूजर है। अकेले भारत में इसके अब तक 400 मिलियन यूजर है। व्हाट्सएप्प को बनाने के पूछे काफी रोचक जानकारी है। जो शायद आपको नहीं पता होगी, दरअसल व्हाट्सएप्प को 2009 में Brian Acton और Jan Koum ने मिल कर बनया था। वो दोनों पहले Yahoo कंपनी में काम करते थे। लेकिन सितम्बर 2007 में वो दोनों Yahoo से नोकरी छोड़ कर दक्षिणी अमेरिका चले गए और उसी समय वे Facebook में नोकरी पाने के लिए गए लेकिन उन्हें वंहा नोकरी नहीं मिली। उसके बाद में उन्हें Yahoo से उसकी सेविंग के $400,000 डॉलर मिले।
* Koum ने एक Iphone के लिए एक ऐप बनाने की सोची और इसका नाम व्हाट्सएप्प रखा क्यूंकि ये सुनने में What’s Up के जैसा था। फरवरीर बार क्रैश हो जाता या हैंग हो जाता था। इसी लिए Koum को लगा की ये App नहीं चल पायेगी। मगर उन्होंने उसे चालू रखा।
* जून 2009 में Iphone में Push Notifications का फीचर आया और इसी के साथ में व्हाट्सएप्प में भी एक फीचर आया जिस से उसके यूजर को Notifications मिल जाता था जब भी कोई अपना Status बदलता था और इसी के चलते अचानक से व्हाट्सएप्प के 250,000 यूजर बन गए।
* दिसंबर 2009 में व्हाट्सएप्प को फ्री की बजाय Paid कर दिए गया और इसका सबसे बदकरण था इसके बड़ते हुए यूजर, क्यूंकि Whatsapp के यूजर बहुत जल्दी बढ़ रहे थे और Text Verification के लिए कंपनी को पैसे देने पड़ते थे इसी लिए Whats-App को Paid कर दिया गया। अप्रैल 2011 में Sequoia Capital सिर्फ एक ही Venture Investor था जिसने लगभग $8 मिलियन कंपनी को दिए था।
* फरवरी 19, 2014 को फेसबुक ने Whatsapp को $19 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था। इसमें से 4 बिलियन डॉलर कैश में और 12 बिलियन डॉलर के फेसबुक शेयर दिए गए। बाकि के 3 बिलियन Restricted Stock के रूप में रखे गए। इसके बाद फेसबुक ने Whatsapp को दुनिया भर में सभी के लिये फ्री कर दिया।