Google Pixel 4a Review: क्या यह वाकई 2020 का परफेक्ट एंड्रॉयड फोन है?

पिछले साल अपने भारतीय यूजर्स को गूगल ने निराश करने के बाद इस साल अपने नए स्मार्टफोन Google Pixel 4a को भारत में लॉन्च किया है। गूगल ने Pixel 3a को पिछले साल भारत में लॉन्च नहीं किया था। Google Pixel 4a गूगल की पिक्सल सीरीज का सबसे किफायती स्मार्टफोन है। Google Pixel 4a की भारतीय बाजार में कीमत 31,999 रुपये है और इसे फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है। गूगल पिक्सल 4ए में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है तो आइए रिव्यू में जानते हैं कैसा है Google Pixel 4a?
Google Pixel 4a Review: स्पेसिफिकेशन और कीमत
डिस्प्ले- 5.81 इंच फुल एचडी प्लस OLED
प्रोसेसर- स्नैपड्रैगन 730G
रियर कैमरा-12.2 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा- 8 मेगापिक्सल
रैम- 6 जीबी
स्टोरेज- 128 जीबी
बैटरी- 3140mAh
कीमत- 31,999 रुपये
Google Pixel 4a Review: डिजाइन
इस फोन में डिस्प्ले 5.81 इंच की है। ऐसे में यह एक कॉम्पैक्ट साइज स्मार्टफोन है। पिक्सल 4ए आपको सिर्फ एक ही कलर ब्लैक में मिलेगा। फोन का बैक पैनल शाइनिंग वाला या फ्लैशी नहीं है। पिक्सल 4ए के बैक पैनल यूनीबॉडी पॉलिकार्बोनेट की है और फिनिशिंग सॉफ्ट मैटे है। बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट के निशान नहीं आते हैं। यह फोन 8.2mm स्लिम है और इसका वजन भी महज 143 ग्राम है। फोन हर मामले में हैंडी और कंफर्टेबल है।
वॉल्यूम, पावर और गूगल असिस्टेंट बटन राइट में हैं। लेफ्ट साइड में सिम कार्ड ट्रे है। नीचे की ओर दो स्पीकर ग्रिल हैं जिनमें स्पीकर राइट वाला और माइक लेफ्ट वाला है। नीचे की ओर टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है। फोन में हेडफोन जैक ऊपर की ओर दिया गया है। फोन में सिंगल सिम कार्ड स्लॉट है, हालांकि इसमें डुअल सिम का है यानी एक सिम आपको ई-सिम इस्तेमाल करना होगा।
Google Pixel 4a Review: डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 5.81 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। डिस्प्ले की क्वॉलिटी OLED है। ऐसे में कलर, टेंपरेचर आदि को लेकर आपको परेशान नहीं होना है। डिस्प्ले की डिजाइन पंचहोल है। डिस्प्ले के लेफ्ट किनारे में होल है जिसमें फ्रंट कैमरा है। पंचहोल की साइज ज्यादा बड़ा नहीं है।
नीचे की ओर थोड़ा बेजल मिलता है, बाकि अन्य हिस्सों में बेजल बहुत ही कम है। डिस्प्ले के साथ HDR10 का सपोर्ट है और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। फोन में अलवेज ऑन डिस्प्ले का भी सपोर्ट है। फोन में आप फुल एचडी वीडियो देख सकते हैं। डिस्प्ले का टच स्मूथ है और गेमिंग के दौरान कोई क्लिच नहीं आता है।
Google Pixel 4a Review: कैमरा
कैमरे के मामले में गूगल ने उनलोगों को निराश किया है जो आज क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के जमाने में भी कम-स-कम डुअल रियर की चाहत रखते हैं। Google Pixel 4a में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जो 12.2 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.7 पिक्सल है।
कैमरे के साथ ऑटो फोकस और ऑप्टिकल स्टेबलाइजेशन भी है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.0 है। कैमरे के साथ वाइड एंगल नहीं मिलता है। कैमरे के साथ नाइट, टॉप शॉट, सुपर रिजॉल्यूशन जूम, मोशन ऑटो फोकस और लाइव एचडीआर प्लस का सपोर्ट है। कैमरे के साथ 7X जूम है।
कैमरे के साथ फोटो स्फेयर मोड मिलता है जिसकी मदद से आप एक साथ अलग-अलग शॉट्स क्लिक करके उसे 360 इमेज बना सकते हैं। कम रौशनी में Pixel 4a की तस्वीरों में न्वाइज मिलता है। लो लाइट में कलर्स भी कम आते है।
नॉर्मल और नाइट मोड में थोड़ा-बहुत अंतर देखा जा सकता है। वहीं दिन की रौशनी या पर्याप्त रौशनी में पिक्सल 4ए बेहतरीन फोटो क्लिक करने में माहिर है। पर्याप्त रौशनी में सेल्फी और रियर कैमरे की तस्वीरें कलरफुल और डीटेल के साथ आती हैं।
पिक्सल 4ए का पोट्रेट मोड कमाल का है। आईफोन 12 जैसे फोन में पोट्रेट मोड किसी वस्तु को डिटेक्ट नहीं कर पाता है, जबकि पिक्सल 4ए इंसान और वस्तु दोनों को आराम से डिटेक्ट करता है और फोटो की क्वॉलिटी शानदार रहती है।
Google Pixel 4a से आप 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। स्टेबलाइजेशन के साथ वीडिओ क्वॉलिटी अच्छी रहती है। सेल्फी के साथ भी स्टेबलाइजेशन मिलता है। लो लाइट में भी दोनों लेंस की वीडियो क्वॉलिटी अच्छी रहती है। यदि गूगल ने अपने इस फोन के साथ वाइड एंगल लेंस दिया होता तो अच्छा रहता है।
Google Pixel 4a Review: हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर
गूगल ने अपने इस Pixel 4a में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया है जो कि आजकल अधिकतर फोन में मिल रहा है। इसमें अलावा फोन में 6GB LPDDR4X रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज है जिसे आप मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ा नहीं सकते। Pixel 4a में 4G VoLTE का सपोर्ट है लेकिन अभी तक इसका अपडेट हमें नहीं मिला है। फिलहाल हमें LTE से काम चलाना पड़ रहा है। फोन में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, NFC, चार नेविगेशन सैटेलाइट (A-GPS, QZSS, Glonass, Galileo, BeiDou) का सपोर्ट है।
फोन में वायरलेस चार्जिंग नहीं है और साथ ही वॉटर और डस्टप्रूफ के लिए इसे किसी तरह की कोई IP रेटिंग नहीं मिली है। सिक्योरिटी के लिए इसमें गूगल टाइटम M सिक्योरिटी और बॉयेमेट्रिक ऑथेंटिकेशन मिलता है। गूगल पिक्सल 4ए को एंड्रॉयड 10 के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसे एंड्रॉयड 11 का अपडेट मिल गया है। फोन में बैक बटन नहीं है। आईफोन की तरह ही आपको पिक्सल 4ए में स्वैप करके एप को क्लोज करना होगा। इसके अलावा बैक जाने के लिए राइट साइड में स्क्रीन के किनारे से लेफ्ट की ओर स्वैप करना होगा।
इसमें आपको प्योर एंड्रॉयड का अनुभव मिलने वाला है। किसी तरह के फालतू एप इसमें प्री-इंस्टॉल नहीं मिलते हैं। इस फोन को अगले तीन सालों तक सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा। फोन के बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर है। फिंगरप्रिंट सेंसर तेजी से काम करता है, हालांकि गूगल ने अपने इस फोन में फेस अनलॉक ना देकर निराश जरूर किया है। पिक्सल 4ए का गूगल असिस्टेंट अन्य एंड्रॉयड फोन के मुकाबले फास्ट है।
फोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है, हालांकि गेमिंग या मोशन वीडियो देखने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है। फोन के साथ गेमिंग का अनुभव अच्छा रहा। अस्फाल्ट 9 और कॉल ऑफ ड्यूटी (Call of Duty) जैसे गेम आराम से खेले जा सकते हैं लेकिन करीब 25 मिनट तक गेम खेलने के बाद फोन के किनारे थोड़ा गर्म होते हैं। कुल मिलाकर कहें तो परफॉर्मेंस को लेकर कोई समस्या नहीं है।
Google Pixel 4a Review: बैटरी और कनेक्टिविटी
फोन के साथ बॉक्स में 18W का चार्जर, यूएसबी टाइप-सी टू टाइप-सी केबल, सिम कार्ड इजेक्टर मिलेगा। फोन के साथ बैक कवर नहीं मिलेगा। Pixel 4a में 3140mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट है। पिक्सल 4ए को एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप HD में करीब 5 फिल्में देख सकते हैं। एक आम यूजर के लिए पिक्सल 4ए की बैटरी लाइफ पर्याप्त है। फोन की बैटरी एक घंटा, 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।
तो कुल मिलाकर कहें तो कैमरा, डिजाइन और परफॉर्मेंस के मामले में Google Pixel 4a एक बढ़िया स्मार्टफोन है लेकिन यह फोन उनलोगों के लिए नहीं है जिन्हें डुअल लेंस चाहिए। प्रोसेसर के मामले में कंपनी ने निराश किया है। इसमें 5जी का सपोर्ट नहीं है, जबकि इसी रेंज में Oneplus Nord है जिसमें 5जी का सपोर्ट है। तो सीधी बात यह है कि Google Pixel 4a में जो चीजें हैं वो परफेक्ट हैं। अब यह आप पर निर्भर करता है कि आपको जरूरत क्या है।