Huawei ने बेच दिया Honor मोबाइल ब्रैंड

चीन के वुहान शहर से पूरी दुनिया में फैल चुके कोरोना वायरस (Coronavirus) से भारी आर्थिक नुकसान हुआ है | अभी तक दुनिया भर में लॉकडाउन की वजह से आर्थिक नुकसान हुआ है, वहीं अब तक चीन हमेशा अपने नुकसान को छुपाने की कोशिश करता रहा है | लेकिन अब चीनी के बर्बाद होने की खबरें बाहर आने लगी हैं | खबर है कि चीन की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक Huawei ने नुकसान के बाद अपने मोबाइल ब्रैंड Honor को बेच दिया है | खबरों के मुताबिक, हुवावे और शेन्जेन के बीच यह सौदा 15 बिलियन डॉलर में तय किया गया है, जिससे ऑनर के चैनल सेलर और आपूर्तिकर्ताओं को इस मुश्किल घड़ी से उबरने में मदद मिलगी | अमेरिका में ऑनर स्मार्टफोन को प्रतिबंधों के घेरे में लाए जाने की वजह से हुवावे को किसी भी अमेरिकी कंपनी के साथ बिजनेस करने की मनाही थी |
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा - एक बार ऑनर को बेच दिए जाने पर हुवावे के पास इसका कोई शेयर नहीं होगा, हुवावे इसके व्यवसाय प्रबंधन में किसी भी तरह से शामिल नहीं होगा या न ही हुवावे के पास नई ऑनर कंपनी को लेकर निर्णय लेने संबंधी अधिकार होंगे | हुवावे ने कहा कि कंपनी के अस्तित्व को बनाए रखने या इसे सुचारू रूप से जारी रखने के लिए ऑनर के इंडस्ट्री चेन ने यह कदम उठाया है | अमेरिका सरकार ने हाल में प्रशासनिक आज्ञा जारी कर अमेरिकी निवेशकों के तथाकथित चीनी सैन्य पक्ष के नियंत्रण में उद्यमों में निवेश करने पर पाबंदी लगाई | इसकी चर्चा में चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता ने 16 नवम्बर को कहा कि चीन ने कई बार अमेरिका द्वारा निराधार चीनी उद्यमों पर प्रहार करने पर अपना रुख साफ किया है | अमेरिका ने तथ्यों को तोड़कर चीन के संबंधित उद्यमों को सेना के नियंत्रण वाले उद्यम बताया, जिसका कोई आधार नहीं है | चीन इसका कड़ा विरोध करता है |