7000 mAh की बैटरी वाला Samsung का नया स्मार्टफ़ोन
Medhaj News
3 Jan 21 , 14:48:03
Science & Technology
Viewed : 902 Times

Samsung अगले हफ्ते भारत में Galaxy M सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन ला सकती है। ये स्मार्टफोन बड़ी स्क्रीन और बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है | इसके अलावा Samsung Galaxy M12 भी जल्द भारत में लॉन्च होगा | सैमसंग गैलेक्सी एम 12 स्मार्टफोन कंपनी के खुद के Exynos 850 प्रोसेसर से पावर्ड होगा। यह स्मार्टफोन Android 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ सैमसंग UI लेयर के साथ आएगा। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 3GB की रैम हो सकती है।
इस स्मार्टफोन में 7,000 mAh की बैटरी भी हो सकती है। 7,000 mAh बैटरी के साथ आने वाला M-Series का ये दूसरा फोन होगा। सैमसंग के इस फोन में क्वॉड-कैमरा सेटअप हो सकता है। इसके अलावा, फोन में 3.5mm ऑडियो जैक और चार्जिंग के लिए USB टाइप सी पोर्ट दी जा सकती है।
Like
1
0
1