'गायब' होने वाले सेल्फी कैमरे के साथ आ सकता है Samsung Galaxy S22

पिछले कुछ सालों से कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अंडर-स्क्रीन सेल्फी कैमरा तकनीक (New Selfie Camera Technique) पर काम कर रही हैं। आपको बता दें कि ZTE Axon 20 5G इस नई कैमरा तकनीक वाला पहला फोन है। जल्द इसी तरह का फ़ोन साउथ कोरियाई कंपनी Samsung भी लाने की प्लानिंग कर रही है। सैमसंग ने पंच-होल कैमरा (Punch-Hole Camera) के साथ फुल स्क्रीन स्मार्टफोन के लिए पेटेंट फाइल किया है। फ़ोन के कैमरा सिस्टम में ड्यूल कैमरा और एक फ्लैश होगा। इस फ़ोन में आपको एक खास फीचर दिखेगा जिसमें सेल्फी-कैमरा कवर होगा यानी जब तक आप सेल्फी लेने के लिए कैमरा नहीं चलाएंगे तब आपको सेल्फी कैमरा नहीं दिखेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक इस नई तकनीक को भविष्य में सैमसंग के फ्लैगशिप हैंडसेट में देखा जा सकता है। लेकिन ये फीचर गैलेक्सी एस 21 सीरीज में नहीं देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स की माने तो Samsung Galaxy 22 साल 2022 में लॉन्च हो सकता है।