यह कंपनी दे रही है टीवी के साथ 23000 का मोबाइल बिलकुल फ्री, जानें

नए साल में अगर आप नया टीवी लेने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह जानकारी उपयोगी साबित हो सकती है। इलेक्ट्रॉनिक्स कि दुनिया में बड़ा नाम सैमसंग आपको टीवी के साथ एक महंगा मोबाइल गिफ्ट में देगा। सोच कर ही हैरान हो जाएंगे आप, कि आखिर कंपनी ऐसा क्यों कर रही है। मगर इसमें ज्यादा सोचने वाली कोई बात नहीं है आप कंपनी से टीवी बिग टीवी डेज की सेल में खरीद सकते हैं और ₹23000 का मोबाइल मुफ्त में घर ले जा सकते हैं।
वेबसाइट के मुताबिक सैमसंग बिग टीवी डेज(Big tv days) की सेल 31 जनवरी 2021 तक चलेगी। इस सेल में कंपनी अपने 55 इंच 65 इंच 75 इंच 82 इंच और 85 इंच वाले क्यू एलईडी टीवी, क्रिस्टल 4K यूएचडी और क्यू एलईडी 8k टीवी ऑफर कर रही है। इसके अलावा ग्राहकों को टीवी खरीदने पर 20% तक का कैशबैक भी मिल सकता है।
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार ग्राहकों को 65 इंच वाले और 75 इंच वाले टेलीविजन के साथ ₹22999 की कीमत वाला सैमसंग गैलेक्सी A51 स्मार्टफोन मुफ्त दिया जा रहा है और 55 इंच और 65 इंच वाले टीवी खरीदने पर ग्राहकों को ₹18999 कीमत वाला सैमसंग गैलेक्सी A1 स्मार्टफोन मुफ्त दिया जा रहा है।
सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिज़नेस के वाइस प्रेसिडेंट राजू फूलन ने बताया कि भारत में 55 इंच और उससे बड़े साइज के टीवी सेट की डिमांड पहले से बड़ी है खासतौर से छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में लोग बड़े साइज की टीवी खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं यही कारण है कि कंपनी ने नए साल पर यह ऑफर ग्राहकों के लिए निकाला है।