Samsung के लिए यह साल अच्छा साबित नहीं हुआ, कम बिके स्मार्टफोन

पॉप्युलर स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग के लिए यह साल अच्छा साबित नहीं हुआ। दक्षिण कोरिया से आ रही खबरों की मानें तो इस साल कंपनी की बिक्री एक दशक में सबसे कम हुई है। GizChina की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इस बार 30 करोड़ से भी कम डिवाइसेस शिप किए हैं, जो 9 साल में पहली बार है। इसकी एक बड़ी वजह कोरोना महामारी भी है, जिससे लगभग सभी कंपनियां प्रभावित हुई हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि तीसरी तिमाही के खत्म होने तक सैमसंग का कुल शिपमेंट 18.9 करोड़ यूनिट्स था और साल का कुल शिपमेंट करीब 27 करोड़ तक पहुंच रहा है। यह आंकड़ें साफतौर पर काफी कम हैं, हालांकि ऐसा दूसरी कंपनियों के साथ भी रहा है। कंपनी 2021 में धमाकेदार वापसी की तैयारी में है। सैमसंग अगले साल कई 5जी स्मार्टफोन लाने जा रही है। इसके अलावा कंपनी 'किफायती' दाम में फोल्डेबल फोन लाने की तैयारी भी करेगी। अगले साल कंपनी की योजना 30.7 करोड़ मोबाइल फोन शिप करने की है। इनमें से 28.7 करोड़ स्मार्टफोन्स होंगे, जबकि बचे हुए फीचर फोन रहेंगे।
रिपोर्ट की मानें तो कंपनी 14 जनवरी को नई Galaxy S21 सीरीज लाने जा रही है। सीरीज के तहत तीन मॉडल्स Galaxy S21, Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra लॉन्च किए जाएंगे। खास बात है कि इस बार कंपनी सबसे प्रीमियम Ultra मॉडल में नोट सीरीज वाला S-Pen सपोर्ट फीचर लाने जा रही है। ऐसी भी अटकलें हैं कि इसके बाद नोट सीरीज को बंद कर दिया जाएगा। इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) की तिमाही मोबाइल फोन ट्रैकर रिपोर्ट से सामने आया है कि भारतीय बाजार में शाओमी नंबर वन कंपनी है। 2020 की तीसरे तिमाही में शाओमी ने 1.35 करोड़ यूनिट्स का भारत में शिपमेंट किया। वहीं दूसरे नंबर रही सैमसंग ने भारत में लगभग 1.21 करोड़ यूनिट्स का शिपमेंट किया है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर वीवो, चौथे पर रियलमी और पांचवे पर ओप्पो रही है।