विज्ञान और तकनीक

वैज्ञानिको का दिखा सुपरनोवा

वैज्ञानिको ने हाल ही में एक ऐसे सुपरनोवा को खोजा है जो की धरती से लगभग 2 करोड़ 10 लाख प्रकाशवर्ष की दूरी पर स्थित है। ये सुपरनोवा पिनव्हील नाकक आकाशगंगा में है जिसकी साफ़ तस्वीर वैज्ञानिको को हासिल हुई है। इस आकाशगंगा को मेसियर 101 भी कहा जाता है।

अगर आसमान साफ हो तो आप इसे देख सकते हैं. क्योंकि इसमें लगातार विस्फोट हो रहा है, यह दूर से चमकता हुआ दिख रहा है, यह सुपरनोवा एम101 गैलेक्सी के अंदर है।

इस घटना को Gemini North टेलिस्कोप से देखा गया है। ये टेलिस्कोप अमेरिका के हवाई द्वीप पर स्थित है और इस सुपरनोवा की जानकारी एक जापानी अस्ट्रोनॉमर ने दी जिनका नाम कोइची इतागाती है।

इन्होने बताया की ये सुपरनोवा जिसका वैज्ञानिक नाम SN 2023ixf है। ये पिछले पांच वर्षो में धरती के सबसे करीब हुआ सुपरनोवा है।

नेशनल साइंस फाउंडेशन के वैज्ञानिक बताते हैं की “यह पिछले पांच वर्षों के भीतर खोजा जाने वाला निकटतम सुपरनोवा है और पिछले 15 वर्षों में मेसियर 101 में होने वाला दूसरा सुपरनोवा है, जो 2011 में देखे गए टाइप 1 सुपरनोवा के बाद है। ”

इस सुपरनोवा से वैज्ञानिको को बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी मिली है और सुपरनोवा से सम्बंधित बहुत से महत्वपूर्ण आंकड़े भी प्राप्त हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button