उत्तर प्रदेश / यूपीराज्य

स्कार्पियो कार ने मारी स्कूटी को टक्कर 100 मीटर तक घसीटा पति-पत्नी व दो बच्चो की मौत

लखनऊ विकासनगर मामा चौराहे के पास कल मंगलवार देर रात करीब 2:30 बजे एक भयानक हादसा हो गया। जहाँ पर गुलचीं मंदिर के पास स्कार्पियो कार ने स्कूटी सवार परिवार को टक्कर मार दी जिससे पति-पत्नी और दो बच्चे सड़क पर गिर गए जिसके बाद स्कॉर्पियो सवार ने अपने आप को बचने के चक्कर में चारों को रौंद दिया।

टक्कर लगने के बाद स्कॉर्पियो सवार ने अपने आप को बचने के चक्कर में गाडी को भागने का प्रयास किया मगर स्कूटी गाड़ी में फंस गयी मगर स्कॉर्पियो चालक ने गाड़ी को नहीं रोका और 100 मीटर तक घसीट ले गया आगे जाकर कार खम्भे से टकरा गयी जिसकी वजह से कार रुकी। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगो पति-पत्नी व दो बच्चे की मौत हो गयी।

परिवार की कैसे हुई पहचान

पुलिस ने घटना स्थल से स्कूटी के नंबर और मोबाइल की मदद से पता लगाया कि परिवार मूल रूप से सीतापुर का रहने वाला था। मृतकों की शिनाख्त राम सिंह और उनकी पत्नी ज्ञान देवी के रूप में हुई है। साथ में 14 और 10 साल के बच्चे हैं। सीतापुर में मृतकों के परिवार के लोगो को जानकारी दे दी गयी है।

जानकारी मिली है कि राम सिंह लखनऊ में रहकर अलीगंज में नौकरी करता है। मंगलवार की रात चारो लोग एक रिस्तेदार के घर से वापस आ रहे थे। इसी दौरान तेजरफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो कार ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे की जानकारी आस-पास के लोगो ने पुलिस को दी, मौके पर पुलिस ने पहुँचकर घायलों को केजीएमयू के ट्रामा सेण्टर तक पहुँचाया जहाँ पर डॉक्टरों ने चारो को मृतक घोषित कर दिया।

कार सवार नसे में थे
स्कॉर्पियो कार टेढ़ीपुलिया की तरफ से तेज रफ़्तार से आ रही थी। जिसने स्कूटी सवार परिवार को पीछे से टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सहित परिवार स्कॉर्पियो के नीचे आ गए और फंस गए जिनको स्कॉर्पियो सवार घसीटता हुआ 100 मीटर तक ले गया। सड़क पर स्कूटी घसीटने की वजह से तेज आवाज आ रही थी और चिंगारी भी निकल रही थी गनीमत रही की आग नहीं लगी।

थाना विकासनगर इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा घटना स्थल पर पहुंचे और बताया की स्कॉर्पियो के नंबर के आधार पर एक शक्श को गिरफ्तार कर लिया गया है। और इस हादसे को पुलिस ड्रंक एंड ड्राइव यानि शराब पी कर गाड़ी चलने का केस मान कर जाँच कर रही है और हादसे के वक्त गाडी में और कौन सवार था इसके लिए पूंछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button