माँ बेटी की इन जोड़ियों को देख कर नहीं लगा पाएंगे इनकी उम्र का अन्दाज़ा
टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक इन अभिनेत्रियों की बेटियों को देख कर आप इनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकते। ऐसे ही कुछ माँ – बेटी की जोड़ी की बात करने जा रहे है हम :
श्वेता तिवारी – पलक
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को देख कर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता , ४० पार कर चुकी ये एक्ट्रेस पहले से और ज़्यादा खूबसूरत आउट फिट हो गई है। श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने इसी साल सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। श्वेता और पलक की तस्वीरें अक्सर एक साथ सोशल मीडिया पर आती रहती है। और दोनों को एक साथ देखकर आप अंदाज़ा ही नहीं लगा सकते की इनका रिश्ता माँ बेटी का है , इनको देखकर लगेगा जैसा दोनों बहने हो।
रवीना टंडन – राशा
मस्त मस्त गर्ल के नाम से बॉलीवुड में मशहूर रवीना और उनकी बेटी राशा थठानी को साथ में देख कर आप भी चौक जायेंगे 48 साल की हो चुकि रवीना अभी काफी स्लिम और फिट है , रवीना आज के अभिनेत्रियों को बराबर की टक्कर देती है , रवीना और राशा दोनों बहन ही लगती है।
गौरी खान – सुहाना
जब बात बॉलीवुड की हो तो बादशाह की बीवी गौरी खान कैसे पीछे रह सकती है , सुहाना का बॉलीवुड डेब्यू जल्द ही देखने को मिल सकता है। गौरी हर कदम पर बेटी सुहाना के साथ खड़ी रहती है। दोनों ही साथ में एक परफेक्ट माँ बेटी की जोड़ी को दर्शाती है।
काजोल – न्यासा देवगन
काजोल उनकी बेटी न्यासा देवगन भी काफी ग्लैमरस हैं। न्यासा का फेस कट अपनी माँ काजोल से काफी मेल खाता है।
भाग्यश्री – अवंतिका दसानी
भाग्यश्री ने काफी छोटी उम्र में अपना बॉलीवुड डेब्यू कर लिए था। और शादी भी छोटी उम्र में ही कर ली थी , लेकिन आज भी उनको देखकर आप उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकते है। उनकी बेटी अवंतिका दसानी हूबहू अपनी माँ की तरह ही दिखती है। दिखने में ये दोनों भी बहनों की तरह ही लगती हैं।