आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस तकनीक पर आधारित रोबोट के द्वारा सीवरेज की सफाई – Medhaj news
नगर विकास द्वारा आयोजित अभिमुखीकरन कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित नगर निगमों के महापौर एवं नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित थे। १ जून २०२३ को इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के कोने कोने से लोग “waste to value product ” यानी की कबाड़ से बनी चीज़ों का प्रदर्शन कर रहे थे।
आज के इस परिवेश में waste and garbage की डंपिंग एक चैलेंज बन चूका है, जिसको की इन संस्थाओं ने फ्लावर पॉट, बेंच, पेवर ब्लॉक, लाइट्स, डिवाइडर, ड्रेस , ज्वेलरी बनाने में इस्तेमाल कर रहे हैं जो की काफी सराहनीय है ।
नगरीय निकायों में सफाई व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने के लिए मेधज टेक्नो कैन्सैप्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अभिमुखीकरण कार्यशाला में एआई तकनीकी पर आधारित उपकरण प्रस्तुत किए गए। मेधज टेक्नो कांसेप्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आधुनिक तकनीक से कूड़े के वैज्ञानिक निस्तारण की मॉनिटरिंग के लिए एक तैयार ड्रोन से लेकर सीवर की सफाई को और भी आसान बनाने वाला रोबोट भी प्रदर्शित किया गया।
निदेशालय से एवं नगर निगमों से हुई बातचीत में यह पाया गया की अभी सबसे बड़ा चैलेंज उनके सामने सीवर की सफाई है, क्यूंकि सीवर की सफाई के लिए आज भी इंसान को नाले में उतर कर सफाई करनी पड़ती है जिसमें कितने ही लोग अपनी जान गावं देते हैं। बातचीत में यह भी पता चला कि निदेशालय जल्द से जल्द इसको ए आई बेस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रोबोट से इसकी सफाई करना चाहता है जिससे कि लोगों के जान जोखिम में ना पड़े।
इसी क्रम में मेधज अपने एसोसिएट रोबोज डॉट इन के साथ मिलकर एक रोबोट बना रहा है जिसका प्रोटोटाइप नगर विकास द्वारा आयोजित अभिमुखीकरण कार्यशाला में प्रदर्शित किया गया। मेधज अपने एसोसिएट रोबोज डॉट इन के साथ मिलकर एक ऐसा रोबोट बना रहा है जो सीवरेज के सफाई कि सारी मुश्किलों को खत्म कर देगा। AI बेस्ड सीवरेज रोबोट किसी भी प्रकार के सीवरेज कि सफाई करने में सक्षम है साथ ही निकले हुए कचरे को भी प्रोसेस कर पाउडर बना देगा जो कि खाद कि तरह भी प्रयोग किया जा सकेगा।
यह टेक्नोलॉजी वाकई में बहुत ही बढ़िया और कारगर साबित हो ऐसी हमारी कामना है।