Shadi in Bollywood : बॉलीवुड में इन एक्टर्स ने की एक से ज़्यादा शादियाँ
वैसे तो बॉलीवुड अपने फिल्मो , कंट्रोवर्सी को लेकर ज़्यादा मशहूर है , लेकिन एक चीज़ को लेकर बॉलीवुड और ज़्यादा मशहूर है वो है यहाँ की शादिया , बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे मेल और फीमेल एक्टर्स है जिन्होंने अपनी निजी ज़िन्दगी में एक से ज़्यादा बार शादी की है। आइये आज बात करते है ऐसी ही कुछ सेलिब्रिटीज की जिन्होंने एक से ज़्यादा बार शादिया की है –
संजय दत्त
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है संजय दत्त , वैसे तो संजय दत्त और कंट्रोवर्सी का पुराना नाता है , ऐसे ही कंट्रोवर्सी इनकी शादी को लेकर भी हुई , संजय दत्त ने अपने जीवन में 3 बार शादी की , उनकी पहली शादी एक्ट्रेस रिचा शर्मा से 1987 में हुई , ऋचा की मौत के काफी समय बाद 1998 में इन्होंने रिया पिल्लई से शादी की , ये शादी में ज़यादा नहीं चली और दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए , उसके बाद संजय ने बॉलीवुड एक्ट्रेस मान्यता दत्त से 2008 में शादी कर ली , मान्यता और संजय दत्त के 2 बच्चे है।
किशोर कुमार
बॉलीवुड सिंगर , एक्टर मल्टीटैलेंटेड किशोर कुमार किसी पहचान के मोहताज नहीं है चाहे फिल्मे हो या उनके गाने सुपरहिट साबित हुए है , लेकिन क्या आप जानते है , किशोर कुमार ने चार शादियां की थी पहली शादी रूमा गुहा से हुई थी , उसके बाद सदाबहार एक्ट्रेस मधुबाला से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली 1969 में मधुबाला की मौत के बाद किशोर दा एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी कर ली ये शादी भी ज़्यादा समय तक नहीं चली और चौथी शादी किशोर कुमार ने एक्ट्रेस लीना चंद्रावरकर से की।
सिद्धार्थ रॉय कपूर
प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर का भी नाम इस लिस्ट में शुमार है , आदित्य रॉय कपूर भी 2 शादिया कर चुके है। दो असफल शादियों के बाद आदित्य ने बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन से तीसरी शादी की।
एक्टर संजय दत्त
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की पहली शादी 1987 में एक्ट्रेस रिचा शर्मा से हुई। 1996 में रिचा ने दुनिया को अलविदा कह दिया। इसके बाद 1998 में इन्होंने रिया पिल्लई से शादी की। 7 साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए। इनके बाद 2008 में इन्होंने मान्यता दत्त से शादी कर ली, जो आज भी फल-फूल रही है। मान्यता और संजय के दो बच्चे भी हैं। एक बेटा और एक बेटी
विधु विनोद चोपड़ा
हिट फिल्मो के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा भी तीन शादियां कर चुके है। पहली शादी फिल्म एडिटर रेनू सलूजा से , दूसरी शादी शबनम सुखदेव से तीसरी शादी फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा सन 1990 में हुई।
करण सिंह ग्रोवर
टीवी और फिल्म एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने भी 3 शादिया की उनकी पहली शादी टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा , दूसरी जेनिफर विंगेट , दोनों से ही तलाक के बाद करण ने तीसरी शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बासु से की। हाल ही में दोनों की बेटी देवी ने दुनिया में कदम रखा है।