Shweta Tiwari beauty Tips : 43 साल की श्वेता तिवारी ने बताया अपने खूबसूरत चेहरे, और हरदम जवां रहने का राज, आप भी अपनाये बस ये फार्मूला, लगने लगेंगी 18 की
Shweta Tiwari beauty Tips : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का आज जन्म दिन हैं जो अपनी बढ़ती उम्र के साथ और भी जवां होती जा रही हैं, टीवी इंडस्ट्री की ये मशहूर एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती है। श्वेता तिवारी इस समय 43 साल की हो चुकी हैं। लेकिन उनकी खूबसूरती को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि श्वेता अपनी जवानी बरकरार रखने के लिए कोई भी महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करती हैं,जी हाँ सही सुना आपने, जैसा कि आपने देखा होगा आजकल की युवा पीढ़ी अपने आपको जवां दिखाने के कई तरह के महंगे प्रोडक्ट्स और मेकउप का प्रयोग करती हैं, कई को तो प्लास्टिक सर्जरी भी करनी पड़ती हैं जो बाद में आपके चेहरे को कई तरह के नुक्सान पहुँचाते हैं लेकिन श्वेता तिवारी महंगे प्रोडक्ट्स के बजाय घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करती हैं।
Shweta Tiwari beauty Tips तो आइये जानते हैं स्किन केयर के कुछ खास रूटीन-
हल्दी फेस पैक का उपयोग
श्वेता ने बताया कि वो अपने चेहरे को खूबसूरत बनाए रखने के लिए या चेहरे पर तुरंत निखार लाने के लिए हल्दी फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं। एक्ट्रेस दूध में एक चुटकी हल्दी मिलाकर अपने चेहरे पर लगाती हैं। फिर हल्के हाथों से मसाज करती हैं जिसके बाद उनका चेहरा फ्रेश और ग्लोइंग नजर आता है।
सीटीएम रूटीन का भी बहुत हैं असर
जैसा की आप जानते हो आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में प्रदूषण, धूल और गंदगी से चेहरा सांवला हो जाता है। जिससे चेहरा काफी डल नजर आता हैं इस चीज़ को दूर करने के लिए श्वेता रोजाना सीटीएम रूटीन फॉलो करती हैं। सीटीएम का मतलब क्लींजर, टोनर और मॉइस्चराइजर है। वह इस रूटीन को सुबह-शाम फॉलो करती हैं। यह त्वचा को गहराई से साफ़ करने में मदद करता है।
त्वचा को टाइट करने के लिए तेल का इस्तेमाल
जैसा की आपको भी पता होगा बढ़ती उम्र के साथ त्वचा में झुर्रियों पड़ने लगी हैं कई तरह के दाग भी आने लगते हैं, इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए श्वेता अपने चेहरे पर कुमकुमादि तेल लगाती हैं। यह तेल झुर्रियों, काले धब्बों को दूर करने में मदद करता है और ये त्वचा को टाइट रखता है। और ये झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए एक आसान उपाय हैं।
मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल
श्वेता तिवारी अपने चहरे के लिए मुल्तानी मिट्टी का भी इस्तेमाल करती हैं। मुल्तानी मिट्टी चेहरे से अतिरिक्त तेल हटाने में मदद करती है। जिससे चहरे में पिम्पल नहीं पड़ते और स्किन भी साफ़ रहती हैं।
योग और वर्कआउट भी हैं जरुरी
श्वेता तिवारी के मुताबिक वर्कआउट और योग भी हमारे शरीर के बहुत जरुरी हैं इसे रोजाना अपने जीवन में शामिल करने से शरीर और त्वचा स्वस्थ रहती है। वर्कआउट करने से पसीना आता है जिससे शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं। और आपकी त्वचा चमकदार दिखती है।
हमें विश्वास हैं कि ये न्यूज़ बहुत से लोग के लिए रामबाण साबित होगी ऐसी ही जानकरी के लिए बने रहे मेधज न्यूज़ पर….
Very good blog! Do you have any tips for aspiring writers?
I’m planning to start my own blog soon but I’m a little lost on everything.
Would you advise starting with a free platform like WordPress or
go for a paid option? There are so many options
out there that I’m totally overwhelmed .. Any tips?
Kudos! https://Www.vander-horst.nl/wiki/User:OrvilleBeveridge
بهترین مایع برای شستشوی ست
مبل چیست؟