मोहित सूरी को लेकर सिद्धार्थ भारद्वाज का चौकाने वाला खुलासा
बॉलीवुड अभिनेता और MTV के रियलिटी शो से मशहूर हुए स्प्लिट्सविला कंटेस्टेंट सिद्धार्थ भारद्वाज ने निर्देशक मोहित सूरी को लेकर एक चौका देने वाला खुलासा किया है , सिद्धार्थ ने कहा की फिल्म एक विलेन के निर्देशक मोहित सूरी ने पूरी स्क्रिप्ट बदल दी थी और इतना ही नहीं उन्होंने आगे बताते हुए ये तक कह दिया की फिल्म इंडस्ट्री से बाहर वालो के साथ कुत्ते की तरह पेश आया जाता है।
2014 में आई फिल्म एक विलेन जिसमे अभिनेता सिद्धार्थ भारद्वाज को भी अहम् किरदार किरदार दिया था , इस फिल्म की मुख्य भूमिका में सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख दिखाई दिए थे।
सिद्धार्थ भारद्वाज ने ई-टाइम्स से बात करते हुए कहा की स्क्रिप्ट बदलने की वजह से उन्होंने इस फिल्म का हिस्सा बनने से मना कर दिया था। सिद्धार्थ भारद्वाज ने आगे कहा की फिल्म इंडस्ट्री में कुछ निर्देशक ऐसे है जिनका अहंकार काफी ज़्यादा है।
फिल्म निर्देशक मोहित सूरी के सेट से ही बाहर चले गए थे सिद्दार्थ
इन सब पर मोहित सूरी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा की सिद्दार्थ द्वारा लगाए आरोप सच्चे नहीं है। मोहित के अनुसार सिद्दार्थ अपने रोल में पिटना नहीं चाहते थे, इसलिए उन्होंने अपना रोल नहीं किया, और वो सेट से ही बाहर चले गए थे, मोहित सूरी के पास इतना समय नहीं था की वो दूसरे एक्टर की कास्टिंग इतनी जल्दी कर पाते। बाद में यही सीन मोहित सूरी के असिस्टेंट डायरेक्टर ने निभाया था।
यह पहली दफा नहीं है जब किसी ने इंडस्ट्री पर ऐसे आरोप लगाए हो , हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और यहाँ के इस रवैये पर इसके पहले भी काफी लोगो ने ऊँगली उठाया है। कभी नेपोटिस्म तो कभी पार्शियल बर्ताव को लेकर उंगलिया उठना एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आम बात हो गई है।