SIIMA Awards 2023 : विजेताओं का हुआ ऐलान ,इन कलाकारों को मिला SIIMA अवॉर्ड्स का खिताब
SIIMA Awards 2023 : साउथ इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवार्ड्स समारोह SIIMA 2023 के विजेताओं का ऐलान हो गया है , बीती रात दुबई में साउथ इंडियन इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया , इस दौरान समारोह में साउथ इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज एक्टर्स शामिल हुए , इस अवॉर्ड्स शो में जूनियर एनटीआर और मृणाल ठाकुर जैसे कई कलाकारों ने SIIMA अवॉर्ड्स के खिताब पर कब्जा जमाया।
साउथ इंडस्ट्री का SIIMA 2023 अवार्ड्स समारोह दुबई में किया गया इस समारोह में साउथ इंडस्ट्री के साथ -साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स ने भी शिरकत की ,शो में कई कलाकरों ने जीत हासिल की ,आईये आपको SIIMA 2023 अवार्ड्स के विजेताओं की सूची की एक झलक दिखते हैं।
कैटेगरी – विनर – इंडस्ट्री
बेस्ट एक्टर – जूनियर एनटीआर- (RRR) – तेलुगू
बेस्ट एक्ट्रेस – श्रीलीला- (धमाका) – तेलुगू
बेस्ट डेब्यूटेंट एक्ट्रेस – मृणाल ठाकुर – (सीता-रामम) – तेलुगू
बेस्ट डायरेक्टर – एसएस राजामौली- (RRR) – तेलुगू
बेस्ट एक्टर किटिक्स – रिषब शेट्टी- (कांतारा) – कन्नड़
बेस्ट फिल्म – सीता-रामम – तेलुगू
बेस्ट फिल्म – 777 चार्ली – कन्नड़
बेस्ट निगेटिव रोल – अच्युत कुन्नर (कांतारा) – कन्नड़
फिल्पकार्ट फैशन यूथ आईकॉन – श्रुति हसन – —–
जानकारी के मुताबिक हर बार की तरह इस बार भी साउथ इंडस्ट्री इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड्स चर्चा में है और हो भी क्यों न पिछले साल जहां साउथ सिनेमा ‘लाल सिंह चड्ढा, सम्राट पृथ्वीराज और शमसेरा जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं तो वहीं ‘आर आर आर, केजीएफ 2, सीता-रामम और कांतारा’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन रिस्पॉन्स दिया और सक्सेज पायी।
{SM-Medhaj News}