जीजी हदीद की कुछ अनदेखी तस्वीरें

सुपरमॉडल जीजी हदीद को गांजा रखने के आरोप में केमैन आइलैंड्स से गिरफ्तार किया गया था। इस पर सुपरमॉडल जीजी हदीद ने बोल्ड तस्वीरें शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी। इस तस्वीर में उन्हें टू पीस बिकिनी पहनकर पोज करते हुए देखा जा सकता है। वैसे तो उनकी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर है लेकिन ये तस्वीर कुछ अलग ही है।

आपको को बता दे कि जीजी हदीद अपनी गिरफ़्तारी की खबर से सभी जगह मीडिया में छा गई। मगर उन्हें जमानत भी मिल गई है। जो तस्वीर उन्होंने शेयर की है उस पर उन्होंने लिखा है कि “ऑल्स वेल देट्स एंड वेल।”

एक-दो नहीं, इतने लोगों से इश्क कर चुकीं जीजी हदीद

आपको बता दे कि जीजी हदीद इस वक्त जायन मलिक के साथ रिलेशनशिप में हैं। इस रिश्ते का खुलासा सितंबर 2020 में उस वक्त हुआ, जब जीजी की बेटी खाई का जन्म हुआ था। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं था, जब जीजी का कोई रिश्ता सार्वजनिक हुआ था। माना जाता है कि जीजी की जिंदगी में सबसे पहले कोडी सिम्पसन ने दस्तक दी थी। करीब दो साल तक दोनों एक-दूसरे की मोहब्बत में गिरफ्तार रहे, लेकिन मई 2015 में उनका ब्रेकअप हो गया। इसके बाद जीजी हदीद ने जो जोनस के साथ डेटिंग की हालांकि, नवंबर 2015 में इस रिश्ते पर भी विराम लग गया। जोनस से रिश्ता टूटने के महज 30 दिन बाद ही जीजी को उनका नया प्यार मिल गया। जिसका नाम जायन मलिक था। लेकिन कुछ समय बाद इस रिश्ते में भी दरार आ गई। जायन मलिक के बाद जीजी की जिंदगी में टेलर कैमरून की एंट्री हुई, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया। लेकिन 2020 की शुरुआत में मलिक एक बार फिर जीजी की जिंदगी में आ गए। फिलहाल, दोनों अपनी मोहब्बत की कश्ती को आगे बढ़ा रहे हैं।

Read more…. सुपरमॉडल गिगी हदीद हुई गिरफ्तार

Exit mobile version