INDvsAUS मैच में कई रिकॉर्ड बने जिससे हम आपको रूबरू कराने जा रहे है

कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 29 नवंबर को टीम इंडिया (Team India) के लिए 250 वनडे मैच खेलने वाले 9वें खिलाड़ी बन गए हैं | उन्होंने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया | भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम है | मास्टर ब्लास्टर ने भारत के लिए 463 वनडे मैच खेले हैं | उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी (347), राहुल द्रविड़ (340), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (308), युवराज सिंह (301), अनिल कुंबले (269) के नाम हैं | ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने 142 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की | इस तरह उन्होंने भारत के पूर्व ओपनर्स वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की | ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बीते रविवार को अपने वनडे करियर का 11वां शतक लगाया, साथ ही ये भारत के खिलाफ उनकी 5वीं सेंचुरी थी | खास बात ये रही कि स्मिथ ने टीम इंडिया के खिलाफ लगातार 3 वनडे में शतक लगाया है |
ऑस्ट्रेलिया के 29 नवंबर को सिडनी में 4 विकेट खोकर 389 रन बनाए | ये इस टीम का भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है | इससे पहले इसी मैदान पर कंगारुओं ने भारतीय टीम के खिलाफ 374/6 का स्कोर खड़ा किया था | बीते रविवार को ऑस्ट्रेलिया के टॉप 5 बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ 50+ का निजी स्कोर बना | वनडे में ऐसा करिश्मा 3 बार ही हुआ है, जिसमें से 2 बार ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा किया है | कंगारुओं ने दोनों बार भारत ही खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया है | सिडनी में विराट कोहली ने सबसे तेज 22 हजार इंटरनेशल रन पूरे कर लिए | विराट के वनडे में 11,977, टेस्ट में 7,240 और टी-20 में 2,794 रन बनाए हैं | विराट कोहली ने वनडे की 40वीं पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं | इस तरह उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली जिन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए इतनी ही पारी खेली थी |