Video! क्या आपने कभी कुत्ते को सुर लगाते देखा

सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों के मजेदार वीडियो (Funny Video) खूब पसंद किए जाते हैं। आपने कुत्तों के मजेदार वीडियो कई बार देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी कुत्ते को सुर लगाते देखा है। जी हां, इस बार कुत्ते के बच्चे (Dog) ने शानदार अंदाज में सुर लगाए और इंटरनेट पर छा गए। शख्स कुत्ते को सुर लगाना सिखा रहा था। कुत्ते ने शानदार अंदाज में सुर लगाए। सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स कुत्ते के सामने सुर लगाता है। कुत्ता उसके पीछे-पीछे भी सुर लगाने की कोशिश करता है। जैसे ही शख्स कुत्ते को गाने को कहता है तो वो भी आवाजें निकालने लगता है। फिर शख्स दूसरा सुर छेड़ता है, कुत्ता फिर आवाजें निकालता है। इस वीडियो को ट्विटर पर एनिमल लाइफ नाम के पेज ने 13 दिसंबर को शेयर किया है, जिसके अब तक 81 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। साथ ही 5 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं।
Learning singing pic.twitter.com/MV067HYE4Z
— Animal Life (@animalIife) December 13, 2020