डरते हो
Medhaj News
25 Nov 20 , 15:55:14
Special Story
Viewed : 2417 Times

अमां यार...
इश्क की गली में आकर जमाने से डरते हो,
भविष्य बदल देने वाले फ़साने से डरते हो;
★★★
ये तो वही बात हुई कि...
मयखाने में बैठते हो और पैमाने से डरते हो,
नशीली शराब पीकर बहक जाने से डरते हो;
★★★
मुझे लगता है कि...
शायद कुछ-कुछ पानी जैसा ही वज़ूद है तुम्हारा,
इसीलिए आग से मिलने पर सूख जाने से डरते हो;
★★★
या फिर किसी कशमकश में उलझे हुये हो तुम...
इश्क के भँवर में खुद को भूल जाने से डरते हो,
या फिर ताउम्र कोई रिश्ता निभाने से डरते हो।
★★★
---भावना मौर्य---
Like
8
0
8