चोटिल खिलाड़ियों की वजह से मुश्किल में चेन्नई की टीम

CSK के तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला कल राजस्थान रॉयल के खिलाफ मैच खेलते हुए चोटिल हो गए हैं। मागाला कम से कम दो सप्ताह तक चेन्नई के लिए मैच नहीं खेल पाएंगे। मागाला के आलावा कप्तान धोनी भी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। इन दोनों के चोट के बारे में जानकारी CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दी।
मगाला बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए। मागाला ने कल के मैच में केवल 2 ओवर गेंदबाजी की थी और 14 रन दिए थे। धोनी और मागाला के आलावा चेन्नई के खिलाड़ी बेन स्टोक्स और दीपक चाहर भी चोट के चलते मैच नहीं खेल रहे हैं। फ्लेमिंग ने बेन स्टोक्स के बारे में कहा कि उनकी चोट पर रोजाना अपडेट ली जा रही है और वह जल्द ही खेलने के लिए फिट हो जाएंगे।
चेन्नई की टीम लगातार चोटिल खिलाड़ियों की वजह से मुश्किल में है। पेसर मुकेश चौधरी भी आईपीएल के शुरू होने से पहले ही बाहर हैं। मागाला को चेन्नई ने काइल जैमिसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था। न्यूजीलैंड के लिए खेलने वाले जैमिसन भी चोट के चलते आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। दीपक चाहर और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पहले से ही बाहर चल रहे हैं। दीपक चाहर को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी।
कल के मैच में चेन्नई को राजस्थान से 3 रन से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई की टीम को आखिरी ओवर में 21 रन बनाने थे। अखिरो ओवर डाल रहे संदीप शर्मा की शानदार गेंदबाजी सामने धोनी और जडेजा केवल 17 रन ही बना पाए।